
उत्तरप्रदेश :- चुनाव सर पर आते हैं नेताओं मानसिक स्थिति क्या होती है, यह उनके लुभावने वादों से ही समझ में आ जाता है | कई बार वोटरों को लुभाने के चक्कर में वह कुछ ऐसी बातें कर जाते हैं, जिनको पूरा कर पाना कभी संभव ही नहीं हो सकता है | फिर भी नेता-गण अपने वादे करने की आदत से बाज नहीं आते हैं | ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के चुनावी सरगर्मियां के दौरान देखने को मिला है |
यह भी पढ़ें…. 👉 जानिये क्या करने पर ? आयेगी चैन की निंद: – unique 24 News (unique24cg.com)
प्रत्याशी कभी-कभी ऐसे वादे कर देते हैं जिन्हें पूरा कर पाना संभव ही नहीं होता, ऐसा ही एक वादा समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने किया है | उन्होंने कहा है.. “जब हमारी सरकार सत्ता में आएगी तो तीन सवारी बिना किसी चालान के बाइक पर चल सकेंगी.” उन्होंने दावा किया कि अगर उनकी सरकार ऐसा नहीं कर पाई तो वे जीप और ट्रेनों पर भी जुर्माना लगाएंगे.” ओमप्रकाश राजभर ने सवालिया लहजे में कहा कि,”एक ट्रेन में 70 सीटों पर 300 यात्रियों को ले जाती है और किसी का चालान नहीं होता है. अगर 3 लोग बाइक पर चलते हैं तो चालान क्यों होता है.”
गौरतलब है कि यूपी की 403 सीटों वाली विधानसभा के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा और मतों की गिनती 10 मार्च को होगी, ऐसे में राजभर का ये बयान सुर्खियां बटोर रहा है | इससे पहले यूपी के 2017 विधानसभा चुनाव में राजभर की पार्टी ने बीजेपी के साथ गठबंधन किया था, तब SBSP ने आठ सीटों पर चुनाव लड़ा और चार पर जीत हासिल की थी | इसके बाद राजभर को यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया था, लेकिन कुछ ही महीने बाद, उन्होंने योगी आदित्यनाथ सरकार पर अपनी पार्टी की उपेक्षा करने का आरोप लगाना शुरू कर दिया था |
यह भी पढ़ें…. 👉 14 फरवरी से पूरी तरह खुल जाएंगे सभी स्कूल – unique 24 News (unique24cg.com)
2019 के लोकसभा चुनाव संपन्न होने के एक दिन बाद उन्हें कैबिनेट से भी हटा दिया गया था, क्योंकि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान राजभर ने कहा था कि बीजेपी के सदस्यों को जूतों से “पीटा” जाना चाहिए | उनके इस अमर्यादित बयान के बाद काफी बवाल मचा था, अब देखना यह है कि अखिलेश यादव के साथ इनका गठबंधन क्या गुल खिलाता है | यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि इस गठबंधन के बाद क्या फिर से नेता जी आपने ही गठबंधन वाली पार्टी को अपशब्द कहते नजर आएंगे या फिर चुनाव जीतकर अपना परचम लहराएंगे |
कला धर्म एवं संस्कृति सहित देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇