fbpx
  • Wed. Sep 27th, 2023

    Unique 24 News

    खबर जो आप जानना चाहते हैं

    Electric SUV:ऑडी ने भारत में लॉन्च की जबरदस्त इलेक्ट्रिक कार

    ByWev Desk

    Aug 19, 2023 #India

    Electric SUV: इलेक्ट्रिक कारें आधुनिक वाहन तकनीक के एक महत्वपूर्ण हिस्से के रूप में मानी जा रही हैं. इनकी कई खूबियां हैं जो उन्हें अन्य परंपरागत वाहनों से अलग बनाती हैं. भारत में भी धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक कारों की मांग और आपूर्ति बढ़ रही है. इसी कड़ी में जर्मन लक्जरी कार निर्माता ऑडी ने भारत में नई ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन लॉन्च कर दी है. इसकी कीमत 11,370,000 रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हुई है. इसके चार वैरिएंट में पेश किए गए हैं. इतना ही नहीं कंपनी ने इसकी आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी है.

    दरअसल, नई ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन एसयूवी और स्पोर्टबैक पहले से ही बिक्री पर मौजूद ई-ट्रॉन एसयूवी का नया वर्जन है. इस बार इसके साथ Q8 नाम भी जुड़ा हुआ है. इसके चार वैरिएंट में ऑडी क्यू8 50 ई-ट्रॉन, ऑडी क्यू8 55 ई-ट्रॉन, ऑडी क्यू8 स्पोर्टबैक 50 ई-ट्रॉन और ऑडी क्यू8 स्पोर्टबैक 55 ई-ट्रॉन शामिल हैं.

    वेरिएंट्स कीमत
    Audi Q8 50 e-tron 1,13,70,000 रुपए
    Audi Q8 50 Sportback e-tron 1,18,20,000 रुपए
    Audi Q8 55 e-tron 1,26,10,000 रुपए
    Audi Q8 55 Sportback e-tron 1,30,60,000 रुपए

    BIHAR NEWS:पत्रकार की हत्या मामले में 4 संदिग्ध हिरासत में

    कंपनी के मुताबिक Q8 ईट्रॉन में 16 स्पीकर बैंग और ओल्फ़सेन ऑडियो सिस्टम के अलावा एक पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री व्यू कैमरा जैसे फीचर्स लैस है. ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन और ऑडी क्यू8 स्पोर्टबैक ( Audi Q8 e-tron & Audi Q8 Sportback) नई डिजाइन की कारें है. नए फीचर्स के साथ इसकी बैटरी की क्षमता भी काफी ज्यादा है. यह दोनों कारें ज्यादा रेंज और ड्राइविंग का बेहतर एक्सपीरिंयस देती हैं.

    यह भी बताया गया कि Audi Q8 e-tron एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 600 Km तक चलेगी. इसके SUV और Sportback दो वैरिएंट मिलेंगे. इसे पांच लाख रुपए टोकन अमाउंट देकर इसी बुकिंग करवा सकते हैं. वहीं ऑडी Q8 ई-ट्रॉन दो ट्रिम्स – 50 और 55 में उपलब्ध है. 50 ट्रिम में एक डुअल-मोटर सेटअप मिलता है, जो 338 बीएचपी और 664 एनएम विकसित करता है और एसयूवी और स्पोर्टबैक दोनों पर 95 kWh बैटरी पैक से पावर लेता है. बताया गया कि इनका रेंज 491 किमी और 505 किमी है.

    देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

    हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

    Unique 24 CG – YouTube

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Verified by MonsterInsights