डोंगरगढ़. छुरिया थाना क्षेत्र में 5 दिसंबर की रात हुई एक सनसनीखेज घटना में चाकू की नोक पर 50 हजार रुपए मांगने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. इस कार्रवाई में पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक चाकू और मारुति वैन (क्रमांक CG 04 B 6154) भी बरामद किया है.
यह भी पढ़ें…बढ़ते HIV संक्रमित मरीजों की संख्या पर स्वास्थ्य मंत्री सख्त
पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया था कि 5 दिसंबर की रात करीब 9:30 बजे गांव का डोमेश्वर पडोती अपने दो साथियों के साथ उसके घर पहुंचा. दरवाजा खुलते ही आरोपियों ने चाकू दिखाकर 50 हजार रुपए की मांग की. देने से मना करने पर उन्होंने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. विरोध करने पर चाकू से हमला करने की कोशिश की, जिससे पीड़ित और उसकी पत्नी घायल हो गए.
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने थाना प्रभारी संतोष कुमार भुआर्य के नेतृत्व में एक टीम गठित की. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीनों आरोपियों डोमेश्वर पडोती, श्रवण उईके और अश्विनी मंडावी को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया. पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया. इसके बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….