Site icon unique 24 news

Entertainment: त्रिशूल और खून से सना ऋषभ शेट्टी का लुक, ‘कांतारा 2’ के टीजर ने मचाई हलचल, कदंब राजवंश की झलक

Entertainment: त्रिशूल और खून से सना ऋषभ शेट्टी का लुक, 'कांतारा 2' के टीजर ने मचाई हलचल, कदंब राजवंश की झलक

Entertainment: 2022 में रिलीज होने वाली फिल्म ‘कंतारा’ की जबरदस्त सफलता के बाद ऋषभ शेट्टी ने ‘कंतारा 2’ बनाने की घोषणा की थी. तब से दर्शक इसे सिनेमाघरों में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

हाल ही में ऋषभ शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के कुछ पोस्टर अलग-अलग भाषाओं में शेयर किए हैं, जिसके साथ उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की. जिसके कुछ ही घंटों बाद फिल्म मेकर्स ने इसका पहला टीजर भी रिलीज कर दिया.

इस टीजर में 2022 की सुपरहिट फिल्म ‘कंतारा’के प्रीक्वल की दुनिया की झलक दिखाई गई है. इसका नाम ‘कंतारा: चैप्टर 1- ए लीजेंड’ रखा गया है. 82 सेकंड का यह टीजर देखने में काफी सिंपल है, लेकिन इसने फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है.

यह भी पढ़ें…मनोरंजन: भूल भुलैया 3 की आंधी में ढेर हुई द साबरमती रिपोर्ट, कंगुवा, सिंघम अगेन-अमरण का ऐसा है हाल

कांतारा 2 के टीजर में क्या है खास?

टीजर की शुरुआत एक दिलचस्प डायलॉग से होती है, ‘वह पल आ गया है.’ इसके बाद स्क्रीन पर कुछ जलता हुआ दिखाई देता है और बैकग्राउंड में शिव (ऋषभ शेट्टी) को जंगल में मशाल लेकर चलते हुए दिखाया जाता है. एक आवाज सुनाई देती है, “प्रकाश! प्रकाश में सब कुछ दिखाई देता है! लेकिन यह प्रकाश नहीं है, यह एक दर्शन है!” इस टीजर से साफ हो जाता है कि कहानी कदंब राजवंश के समय की होगी और यह दर्शकों को एक नई और रोमांचक दुनिया में ले जाएगी.

ऋषभ शेट्टी का खतरनाक लुक

टीजर में ऋषभ शेट्टी का एक डरावना लुक भी देखने को मिलता है, जिसमें वह त्रिशूल लहराते हुए खून से सने हुए नजर आते हैं. उनका गला रुद्राक्ष से सजा हुआ है और बाल लंबे और लहराते हुए नजर आ रहे हैं. इस खूंखार लुक को देखकर फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है.

कब रिलीज होगी कांतारा

फिल्म टकांतारा 2ट की रिलीज डेट भी सामने आ गई है. यह फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को गांधी जयंती के मौके पर बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इस टीजर ने उनकी उत्सुकता को और बढ़ा दिया है. ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का पहला पार्ट भी बहुत सफल रहा था और अब देखने की बात यह होगी कि इसका दूसरा भाग क्या धमाल मचाएगा.

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version