मनोरंजन: भूल भुलैया 3 की आंधी में ढेर हुई द साबरमती रिपोर्ट, कंगुवा, सिंघम अगेन-अमरण का ऐसा है हाल
सिनेमाघरों में एक के बाद एक फिल्मों का आना जारी है। हालांकि, कुछ फिल्में कब सिनेमाघरों में आती हैं और कब चली जाती हैं इसका किसी को पता नहीं चलता। हालांकि, हैरानी तब होती है जब कोई बड़े स्टार की बहुप्रतीक्षित फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब प्रदर्शन करती है।
हालिया रिलीज कुछ फिल्मों का हाल ऐसा ही है। जहां कार्तिक आर्यन अभिनीत फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ दर्शकों को लुभाने में पूरी तरह सफल रही है। तो वहीं, ‘सिंघम अगेन’, ‘द साबरमती रिपोर्ट’, ‘कंगुवा’ और ‘अमरण’ का क्या हाल है? आइए जान लेते हैं-
‘द साबरमती रिपोर्ट’
गोधरा कांड की दर्दनाक घटना पर बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को दर्शकों और समीक्षकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। विक्रांत मैसी की यह फिल्म ओपनिंग डे पर ही निराश करती नजर नजर आई। फिल्म ने टिकट विंडो पर 1 करोड़ 25 लाख रुपये की ओपनिंग ली। दूसरे दिन इसने 2.1 करोड़ रुपये जोड़े। तीसरे दिन इसकी कमाई 3 करोड़ रुपये रही। हालांकि, वीकडेज के शुरू होने के साथ ही इसके उल्टे दिन भी चालू हो गए हैं। मूवी ने चौथे दिन सिर्फ 69 लाख रुपये का कलेक्शन किया, जिससे इसका टोटल 7.04 करोड़ रुपये ही हो पाया है।
‘भूल भुलैया 3’
कार्तिक आर्यन के अब तक के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी ‘भूल भुलैया 3’ का धमाल बरकरार है। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस 150 करोड़ी फिल्म में रूह बाबा और मंजुलिका की जुगलबंदी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म की रिलीज को 18 दिन पूरे हो चुके हैं और दर्शक अभी भी इसे देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। ‘भूल भुलैया 3’ ने रिलीज के तीसरे सोमवार को 1 करोड़ नौ लाख रुपये की कमाई की, जिससे इसका अब तक कुल कलेक्शन 232.49 करोड़ रुपये हो गया है। कार्तिक आर्यन की फिल्म 250 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने के लिए तेजी से आगे बढ़ रही है।
‘सिंघम अगेन’
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी कॉप ड्रामा फिल्म ‘सिंघम अगेन’ बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती नजर आ रही है। अजय देवगन अभिनीत 350 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह मूवी फ्लॉप होने की कगार पर है। कमाई के आंकड़े दिन-ब-दिन गिरते जा रहे हैं। मूवी ने अपनी रिलीज के 18वें दिन महज 1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे इसकी अब तक की कुल कमाई 231.85 करोड़ रुपये ही हो पाई है।
‘अमरण’
‘अमरण’ ने अपनी रिलीज के शुरुआती दिनों में सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि, शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी अभिनीत यह फिल्म अब कमाई की पटरी से उतरती नजर आ रही है। 150 करोड़ के क्लब में शामिल होने के बाद फिल्म अब 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने के लिए संघर्ष कर रही है। राजकुमार पेरियासामी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रिलीज के 19वें दिन 1.81 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे इसका अब तक का टोटल 191.41 करोड़ रुपये हो गया है।
‘कंगुवा’
‘कंगुवा’ ने दर्शकों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। सूर्या की यह फिल्म रिलीज के बाद दर्शकों के दिलों में जगह नहीं बना सकी। 300-350 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म रिलीज के एक हफ्ते बाद ही कमाई की पटरी से उतरती नजर आ रही है। शिवा के निर्देशन में बनी इस मूवी ने रिलीज के आठवें दिन महज 2 करोड़ 48 लाख रुपये की कमाई की। इस तरह सूर्या की फिल्म ने रिलीज के आठ दिन में 56.08 करोड़ रुपये जोड़े हैं। बजट के हिसाब से कारोबार निराशाजनक है और इससे सूर्या के स्टारडम को तगड़ा झटका लगना लाजमी है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….