ग्राम तलून में हुआ उद्यमिता विकास एवं वित्तीय समावेशन कार्यक्रम का आयोजन
बड़वानी 11 सितम्बर 2024: हैंड इन हैंड इंडिया एव भारतीय लघु उधोग विकास बैंक के तत्वाधान में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के सहयोग से ग्राम पंचायत तलुन में बुधवार को उद्यमिता विकास एव वित्तिय समावेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम पंचायत सरपंच अनिता सोलंकी, सुमन नरगावे एव सीएलएफ अध्यक्ष मंजुला विश्वकर्मा के कर कमलों द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम मे अग्रणी जिला प्रबंधक संदीप अग्रवाल, बैंक महाप्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया राजीव कुमार, आरसेटी डायरेक्टर सौजन्य जोशी, राष्ट्रीय आजीविका मिशन से ब्लॉक मेनेजर महादेव बडोले उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के माध्यम से स्वय सहायता समुह की महिलाओ को उद्यमिता विकास एव वित्तीय समावेशन के विषय मे जानकारी प्रदान की गयी।
यह भी पढ़ें…मुख्यमंत्री डॉ. यादव की केंद्रीय मंत्री शाह से भेंट
वित्तिय समावेशन मे स्वयं सहायता समुह से सम्बंधित आजिविका मिशन, बैंक एव सरकारी विभिन्न योजनाओ से अवगत करवाया गया। हैंड इन हैंड इंडिया से श्री प्रितम चौहान ने संस्था एव सीडबी का परिचय देते हुये संस्था द्वारा चलाये जा रहे प्रोजेक्ट जिसके अन्तर्गत बड़वानी जिले के 4 विकासखंडो में स्वयं सहायता समूह की 2000 महिला सदस्यों को विविध व्यवसायिक गतिविधियो से जोडने के बारे जानकारी दी। जिला प्रबंधक संदीप अग्रवाल द्वारा महिलाओ को समुह के माध्यम से विविध ऋण सुविधाओ एव दस्तावेजो को लेकर बताया गया। बैंक महाप्रबंधक राजीव ने विविध बैंक से सम्बंधित जानकारी एव योजनान्तगर्त ऋण के विषय मे समझाया।
आरसेटी डायरेक्टर सौजन्य जोशी ने आरसेटी द्वारा विभिन्न प्रशिक्षण एव कौशल विकास की महत्वता के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। आजीविका मिशन से ब्लॉक मेनेजर श्री बडोले ने समूह की महिलाओ को वित्तिय समावेशन एव उनको लखपती दीदी योजना के बारे बताया। सभी समुहो मे उद्यमो को लेकर महिलाओ को आगे आने के लिये प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम मे महिलाओ ने आये हुये अतिथियो से बैंक से सम्बंधित अपने समुह के अनुभव, ऋण लेने के उद्देश्य, एव उद्यम शुरु करने के बारे मे बताया।
कार्यक्रम मे उपस्थित सभी समुहो की महिला सदस्यो, अतिथिगणो, संस्था के स्टाफ सदस्यो को महादेव बडोले जी द्वारा ‘‘स्वच्छता ही सेवा 2024 स्वच्छ भारत मिशन अंतगर्त शपथ दिलवायी गयी। जिसमे सभी लोगो को अपने घर, मौहल्लो एव सार्वजनिक स्थानो की स्वच्छता की जवाबदारी सौपी गयी एव अन्य लोगो को स्वच्छता के लिये प्रेरित करने के प्रोत्साहित किया गया। इस कार्यक्रम मे तलून गांव की स्वयं सहायता समुह की 150 महिला सदस्य, हैंड इन हैंड इंडिया से प्रोजेक्ट मेनेजर श्री शोयब खान, श्री प्रितम चौहान, प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर ललिता गुर्जर, फिल्ड कोर्डिनेटर किर्ती कुमावत एव संध्या भार्गव भी उपस्थित रहे।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….