बरसते पानी में भी विधानसभा घेरने निकले कांग्रेसी: पुलिस ने चलाया वाटर कैनन

बरसते पानी में भी विधानसभा घेरने निकले कांग्रेसी: पुलिस ने चलाया वाटर कैनन

रायपुर :- राज्य के कानून व्यवस्था और बलौदाबाजार हिंसा जैसे मुद्दों को लेकर आज विधानसभा घेराव करने निकले कांग्रेसियों ने पुलिस के बैरिकेड तोड़ दिया और आगे बढ़ने लगे जिन्हें रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।

विधानसभा घेराव के लिए बरसते बादल के बीच प्रदेशभर से कांग्रेस नेता-कार्यकर्ता मंडी गेट सभा स्थल पहुंचे। कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए विधानसभा मार्ग को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। आने-जाने वाले रास्ते पर पुलिस ने 5 लेयर की बैरिकेडिंग की थी । इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ गए। पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की झड़प भी भी हुई। कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।

प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के नेतृत्व में बारिश के बीच विधानसभा घेराव में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत और पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक समेत कई वरिष्ठ नेता सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता पंडरी के मंडी गेट पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें….. पीएम आवास पर भाजपा ने जनता को धोखा दिया – दीपक बैज – unique 24 news (unique24cg.com)

घेराव कार्यक्रम के पहले सभा को संबोधित करते हुये एआईसीसी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को धन्यवाद देते हुये कहा आपके आव्हान पर एवं समूचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का यहां पर एकत्रित होना इस विधानसभा के बाहर प्रदेश के लोगो की पीडा और उनके जख्म को जगजाहिर करते हुये न्याय की मांग करने के लिये और सरकार की नींद खोलने के लिये सभी कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया। लोकतंत्र में सबसे बड़ी ताकत जनता की होती है और संख्या बल की होती है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस जीवित है, ताकतवर है और जवाबदेही तय करने के लिये तैयार है।

इस दौरान आयोजित सभा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सरकार में कलेक्टोरेट नहीं जली, भाजपा की सरकार में यह घटना क्यों घट रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के गुंडे लोग कोई भी थाना हो लगातार थानेदार को भड़का रहे हैं। आज कोई पुलिस वाला संविधान और कानून के तहत काम नहीं कर रहा है। पूर्व सीएम ने कहा कि जो बलौदाबाजार में सफेद कपड़ा पहने थे, उसको माता-पीता के सामने मारा जाता था। गिरोधपुरी में घटना घटी थी। 17 तारीख को सीबीआई की जांच कराने की मांग की गई। अगर जांच होती, तो घटना नहीं होती। आज तक कभी ऐसी घटना नहीं घटी है। पहली बार यह घटना घटी है।

विधानसभा घेराव कार्यक्रम में पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, एआईसीसी सचिव एवं प्रदेश प्रभारी चदंन यादव, एआईसीसी संयुक्त सचिव एवं प्रदेश सहप्रभारी विजय जांगिड़, पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे, पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू, पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, पूर्व मंत्री मोहन मरकाम, पूर्व मंत्री एवं विधायक अनिला भेड़िया, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व मंत्री गुरू रूद्र कुमार, पूर्व मंत्री एवं विधायक कवासी लखमा, पूर्व मंत्री एवं विधायक उमेश पटेल, पूर्व मंत्री अमितेष शुक्ल, एआईसीसी सचिव विकास उपाध्याय सहित कांग्रेस के सभी विधायक और प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे |

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….👇

Unique 24 Bharat – YouTube

 

 

 

Breaking News छत्तीसगढ़ राजनीति और चुनाव