महुआ लाहन पर आबकारी विभाग की कार्यवाही

महुआ लाहन पर आबकारी विभाग की कार्यवाही

महुआ लाहन पर आबकारी विभाग की कार्यवाही

58 लीटर कच्ची शराब व सायकल जब्त

 

जिले में अवैध शराब  का परिवहन, निर्माण व विक्रय करने वालो पर आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी है। बुधवार को खैरलांजी पुलिस द्वारा गणेश विसर्जन ड्यूटी के दौरान विश्वसनीय मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम फुलचुर निवासी चंद्रसेन उके अपनी साइकिल मे अत्यधिक मात्रा मे अवैध कच्ची शराब बेचने के उद्देश्य से चिचौली की ओर ले जा रहा है।

यह भी पढ़ें…स्‍वभाव स्‍वच्‍छता संस्‍कार स्‍वच्‍छता अंतर्गत निकली साईकिल रैली

मुखविर सूचना पर थाना प्रभारी उनि संजय ऋषिश्वर की पुलिस टीम द्वारा तत्काल संभावित मार्गों मे नाकाबंदी कर नदी के पास ग्राम चिचौली में चंद्रसेन पिता बुधराम उके को हिरासत मे लिया। आरोपी से 15-15 ली. के 02 प्लास्टिक के कुप्पों व प्लास्टिक के ट्यूब से भरी कुल 58 लीटर कच्ची महुआ शराब सहित घटना मे प्रयुक्त साइकिल जब्त की गई। आबकारी अधिनियम धारा 34 (2) के अंतर्गत मर्ग कायम कर प्रकरण पंजीबद्घ किया गया। इस दौरान संदीप थवरे, आर. विष्णु जाट, ललित देशमुख व प्रदीप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….👇

Unique 24 Bharat – YouTube

मध्यप्रदेश