Site icon unique 24 news

Exposure-क्योँ विराट की जगह रोहित बने कप्तान ?

स्पोर्ट्स डेस्क :- विराट ने जिस समय तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ी थी, उस समय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली थे। आपको बता दें की आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 से पहले ही विराट कोहली ने ऐलान कर दिया था कि इस फॉर्मेट में कप्तान के तौर पर यह उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा। इसके बाद विराट को वनडे टीम की कप्तानी से हटाया गया और फिर उन्होंने टेस्ट टीम की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया था।

यह भी पढ़ें….फिल्म Article 370 को गल्फ देशों ने किया बैन – unique 24 news (unique24cg.com)

इसके बाद रोहित शर्मा को पहले टी20 टीम की कमान सौंपी गई, फिर बाद में वह ऑल-फॉर्मेट कप्तान बना दिए गए। ऐसा कहा जाता है कि विराट कोहली की कप्तानी छोड़ने के पीछे गांगुली का भी बड़ा हाथ रहा था। इसको लेकर विराट और गांगुली ने जो मीडिया में बयान दिए, वह भी अलग-अलग थे। गांगुली ने कहा था कि विराट को कप्तानी छोड़ने के लिए मना किया गया था। वहीं विराट ने साफ कहा था कि उन्हें कभी भी कप्तानी छोड़ने से रोका नहीं गया था। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंची, आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंची। टेस्ट क्रिकेट में भी रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम के प्रदर्शन की तारीफ हो रही है। इस पर सौरव गांगुली ने कहा है कि उन्हें रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम को मिल रही सफलता पर कोई हैरानी नहीं है।

एक स्पोर्ट्स चैनल पर गांगुली ने कहा की, ‘मैंने रोहित शर्मा को कप्तान बनाया था क्योंकि मैंने उनके अंदर का वह टैलेंट देख लिया था। उन्होंने अभी तक कप्तान के तौर पर जो कुछ किया है, उसे देखकर मुझे कोई हैरानी नहीं हो रही है।’ इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है। इस सीरीज में रोहित ने जिस तरह से युवा क्रिकेटरों के साथ वापसी की है, उसकी काफी तारीफ भी हो रही है। रोहित जिस तरह से युवा क्रिकेटरों को गाइड कर रहे हैं, उसकी भी सबने तारीफ की है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

Exit mobile version