ग्वालियर।Eye Flu: मध्यप्रदेश के साथ ही ग्वालियर में भी आई फ्लू वायरस तेजी से पांव पसार रहा है, जिसके चलते एक ओर जहां शासकीय अस्पतालों में मरीजों की लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही है तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कई लोग ऐसे भी हैं जो सीधे मेडिकल स्टोर या अपने स्तर पर ही आई फ्लू के बचाव से जुड़ी दवाइयों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
दरअसल, स्वास्थ्य विभाग के पास जो सूचना आई है उसके तहत काफी संख्या में लोग आई फ्लू से बचने के लिए स्टेरॉयड का उपयोग कर रहे हैं, जिस पर ग्वालियर सीएमएचओ डॉ राम कुमार राजोरिया का कहना है कि यह मरीजों के लिए काफी घातक हो सकता है। स्टेरॉयड के ज्यादा उपयोग से आई फ्लू गंभीर हो सकता है और जिसका सीधा असर मरीज की आंखों पर होगा। भविष्य में मरीज को आंखों में जलन के साथ ही आंखों की रोशनी कम होने की समस्या भी खड़ी हो सकती है।
Dream Girl 2 Trailer: 4 सालों के बाद वापस आ गई है पूजा
स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि आई फ्लू से जुड़ी सावधानियों का पालन करें और उससे बचाव के लिए स्टेरॉयड के उपयोग से भी बचें। इस वायरस से ग्रसित होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं और डॉक्टर की सलाह पर दवाओं का इस्तेमाल करें।
आई फ्लू क्या है?
आई फ्लू एक वायरल इंफेक्शन है, जो आंखों को संक्रमित कर देता है। इसकी चपेट में आने पर आंखें लाल हो जाती हैं और आंखों से फ्लूड निकलने लगता है। आंखों में सूजन भी आ जाती है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें