नई दिल्ली:Pawan Singh: सिनेमा जगत के लिए बीते कुछ दिन ठीक नहीं रहे हैं। जी हां सिनेमा जगत से लगातार एक के बाद एक कलाकारों के निधन की खबरें सामने आ रही है। इसी बीच एक और दिग्गज कलाकार के बहुत ही कम उम्र में निधन होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि उन्होंने महज 25 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक है।
मिली जानकारी के अनुसार पवन को हार्ट अटैक शुक्रवार सुबह लगभग 5 बजे आया। उन्हें तुरंत ही नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पवन के निधन हिंदी और तमिल दोनों ही टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
CG NEWS:जानिए टिकट वितरण और घोषणा पत्र पर क्या बोले मंत्री मोहम्मद?
पवन सिंह कर्नाटक के मांड्या जिले के रहने वाले थे। उनकी मां का नाम सरस्वती और पिता का नाम नागाराजू है। उनके फैमिली मेंबर्स और दोस्त उनकी डेड बॉडी को मांड्या ले जाने की तैयारी कर रहे हैं, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बताया जाता है कि काम के सिलसिले में पवन सिंह कर्नाटक से मुंबई आ गए थे और परिवार के साथ यहीं रह रहे थे। पवन सिंह के निधन पर उनके कलीग्स और फैन्स ने तो शोक व्यक्त किया है। समाज के अन्य प्रतिष्ठित लोग भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं।
मांड्या के विधायक एचटी मंजू, पूर्व विधायक केबीई चंद्रशेखर, पूर्व मंत्री केसी नारायण गौड़ा, पूर्व एमएलए प्रकाश टीएपीसीएमएस के चेयरमैन बीएल देवाराजू, कांग्रेस नेता बुकनाकेरे विजय रामगौड़ा, ब्लॉक कांग्रेस प्रेसिडेंट बी नागेन्द्र कुमार, जेडीएस नेता अक्कीहबबालू रघु और युवा जनता दल स्टेट के जनरल सेक्रेटरी कुरुबहल्ली नागेश समेत कई लोगों ने पवन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की है। बता दें कि हाल ही में कन्नड़ फिल्मों के अभिनेता विजय राघवेन्द्र की पत्नी स्पंदना का निधन भी हार्ट अटैक से हुआ था। अब पवन सिंह के निधन ने साउथ इंडियन इंडस्ट्री को सदमे में डुबो दिया है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें