Site icon unique 24 news

मशहूर पंजाबी गायक राजवीर जवंदा का निधन

वेब-डेस्क :- मशहूर पंजाबी गायक राजवीर जवंदा का लगभग 11 दिनों तक इलाज चलने के बाद आज निधन हो गया है। हिमाचल प्रदेश के बद्दी के पास एक सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद, राजवीर जवंदा की हालत 11 दिनों से भी ज्यादा समय से नाजुक बनी हुई थी। दुर्घटना के वक्त सिंगर अपनी बाइक से जा रहे थे। अब राजवीर के इस दुनिया से जाने के बाद उनकी पत्नी के साथ उनकी आखिरी बातचीत सामने आई है। जिसमें उन्होंने राजवीर को घर से बाहर जाने के लिए मना किया था।

पत्नी नहीं चाहतीं घर से जाएं राजवीर
डेली पोस्ट पंजाबी से बातचीत में राजवीर के एक करीबी दोस्त ने घटना वाले दिन का जिक्र किया। दोस्त ने बताया कि सिंगर की पत्नी ने उन्हें बाहर जाने से रोका था। दोस्त ने बताया कि पत्नी ने सिंगर को उस दिन घर से बाहर न निकलने के लिए साफ तौर पर बोला था। वो नहीं चाहती थीं कि राजवीर कहीं बाहर जाएं। लेकिन दुर्भाग्य से उन्होंने पत्नी की चेतावनी पर ध्यान नहीं दिया और उनकी बात नहीं मानी। पत्नी की आशंकाओं के बावजूद नियति को कुछ और ही मंजूर था और राजवीर बाइक से शिमला के लिए निकल गए। जहां रास्ते में ही उनके साथ यह दुर्घटना हो गई।

यह भी पढ़े … पाकिस्तान का दोस्ती का ड्रामा, शांति का संदेश ले दिल्ली आने की चाहत – unique 24 news

बाइकिंग का था शौक
राजवीर को बाइकिंग का काफी शौक था। वो अक्सर ही अपनी पहाड़ी यात्राओं के वीडियो भी साझा करते रहते थे। लुधियाना में जन्मे पंजाबी गायक और अभिनेता राजवीर जवंदा ने ‘काली जवंदे दी’, ‘मेरा दिल’ और ‘सरदारी’ जैसी हिट फिल्मों से प्रसिद्धि पाई। पंजाब में जन्मे राजवीर ने 2014 में अपने पहले सिंगल सॉन्ग ‘मुंडा लाइक मी’ से अपने संगीत करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने पंजाबी गायक मनिंदर बुट्टर सहित कई जाने-माने कलाकारों के साथ काम किया। उन्हें कई पंजाबी फिल्मों में उनके किरदारों के लिए भी जाना जाता था।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version