fbpx
  • Thu. Sep 21st, 2023

    Unique 24 News

    खबर जो आप जानना चाहते हैं

    तीसरी बार होने जा रहा है फेमस सिंगर Britney Spears का तलाक

    ByWev Desk

    Aug 18, 2023 #Britney Spears

    फेमस सिंगर Britney Spears फिर से चर्चाओं में आ गई है. प्रोफेशनल से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में रहने वाली ब्रिटनी की तीसरी शादी टूटने जा रही है. साल 2022 में 41 साल की ब्रिटनी ने 29 साल की सेम असगरी के साथ शादी कर लिया था. शादी के 14 महीने के अंदर ही दोनों में मतभेद होने लगा और ये इतना बढ़ गया कि सेम ने इसके लिए कोर्ट का रुख कर लिया और तलाक की अर्जी दायर कर दी है. इस अर्जी के अनुसार सेम ने ब्रिटनी से गुजारे भत्ते की मांग भी की है.

    5 साल के रिलेशनशिप के बाद 14 महीने पहले हुई थी शादी
    ब्रिटनी स्पीयर्स और सेम असगरी का रिलेशनशिप काफी समय चर्चाओं में रहा. जिसके बाद ये कपल 2021 में सगाई और फिर 2022 में शादी के बंधन में बंध गया. हालांकि इस साल की शुरुआत में ही उनकी शादी की खटपट अमेरिकी टैबलॉयड में आने लगी थी.

    BREAKING:दिल्‍ली-पुणे विस्तारा फ्लाइट में बम की सूचना

    रिपोर्ट के अनुसार सैम असगरी ने अपने इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘6 साल के प्यार और एक-दूसरे के प्रति प्रतिबद्धता के बाद मैंने और मेरी पत्नी ने साथ सफर खत्म करने का फैसला किया है. हम एक-दूसरे के प्रति अपना प्यार और सम्मान बरकरार रखेंगे और मैं उनके हमेशा अच्छे होने की कामना करता हूं. प्रीवेसी के लिए कहना हास्यास्पद लगता है, इसलिए मैं मीडिया सहित सभी से सहानुभूति रखने के लिए कहूंगा.’ बता दें रिपोर्ट के अनुसार इस अर्जी में सेम ने ब्रिटनी से इस केस में लगने वाले और अपने लिए गुजारे भत्ते की मांग भी की है.

    मैंने जल्दबाजी में फैसला लिया था – ब्रिटनी
    हालांकि इस मामले पर ब्रिटनी स्पीयर्स से अबतक कोई बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन बुधवार को एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, ‘मैंने जल्दबाजी में फैसला लिया था’. बता दें इससे पहले भी ब्रिटनी की दो शादियां टूट चुकी हैं. साल 2004 में उन्होंने अपने बचपन के दोस्त जेसन अलेक्जेंडर से लास वेगास में शादी की थी. हालांकि ये शादी 55 घंटे के लिए चली. जिसके बाद ब्रिटनी ने अलेक्जेंडर से तलाक ले लिया. जिसके बाद ब्रिटनी स्पीयर्स ने दूसरी शादी रैपर केविन फेडरलाइन से की. जो साल 2004 से 2007 तक चली. फेडरलाइन और ब्रिटनी के दो बच्चे हैं, जेडन जेम्स और सीन प्रेस्टन, जिनकी कस्टडी फेडरलाइन के पास है.

    देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

    हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

    Unique 24 CG – YouTube

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Verified by MonsterInsights