
भुवनेश्वर:- 10 सितंबर शनिवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप के मेजबान शहर का आधिकारिक लोगो जारी किया ।
भुवनेश्वर तीन मेजबान शहरों में से है ।
यह भी पढ़े-…..👉House of the Dragon: पहले सीरीज से ही मचाया धूम Unique 24 News (unique24cg.com)
टूर्नामेंट 11 से 30 अक्टूबर के बीच ओडिशा, गोवा और महाराष्ट्र में खेला जायेगा । भारत में होने वाला यह पहला फीफा टूर्नामेंट है ।
इस मौके पर पटनायक ने कहा ,‘‘ ओडिशा खेल का प्रमुख केंद्र बनकर उभर रहा है । फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप की मेजबानी प्रदेश के लिये बड़ा मौका है । हम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ युवा महिला फुटबॉलरों की मेजबानी करके रोमांचित है ।’’
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇