वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने समर्पित सेवा के लिए पुलिस “शक्ति” टीम का किया उत्साहवर्धन

वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने समर्पित सेवा के लिए पुलिस “शक्ति” टीम का किया उत्साहवर्धन

वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने समर्पित सेवा के लिए पुलिस “शक्ति” टीम का किया उत्साहवर्धन

रायगढ़। नवरात्रि पर्व के दौरान महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में गठित “शक्ति” टीम ने अपने समर्पित और प्रभावी प्रयासों से सराहनीय भूमिका निभाई। 03 अक्टूबर को नवरात्रि के प्रारंभ के साथ ही महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की इस विशेष टीम ने दुर्गा पंडालों और गरबा स्थलों पर निरंतर गश्त कर असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी, जिससे महिलाएं निडर होकर नवरात्रि और विजयादशमी का पर्व मना सकीं।

यह भी पढ़ें…Sharad Purnima 2024: शरद पूर्णिमा पर चमकेगी 12 राशियों की किस्मत! राशि अनुसार करें ये उपाय

टीम के समर्पित सेवा और उत्कृष्ट कार्य को मान्यता देते हुए चंद्र नगर कला और संस्कृति मंच के दुर्गा आयोजन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी ने “शक्ति” टीम के सदस्यों को शील्ड प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल और अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी टीम के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

सम्मानित “शक्ति” टीम के सदस्य: सहायक उप निरीक्षक मंजू मिश्रा (प्रभारी महिला रक्षा टीम), महिला प्रधान आरक्षक मालती कंवर, राजश्री वैष्णव, क्लोस्टिका खरे, प्रधान आरक्षक जोसेफ कुजूर, महिला आरक्षक अनिता बेक, पुष्पा सहिस, दोरोथिया किण्डो, कस्तुरी राठिया, आरक्षक विकास सिंह, कोमल तिवारी, राजू भगत, शशि चौहान ।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

छत्तीसगढ़