
छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने सोमवार सुबह CRPF कैंप पर हमला कर दिया। नक्सलियों की ओर से की गई फायरिंग में तीन जवानों के घायल होने की सूचना है। इस कैंप को मात्र एक माह पहले ही खोला गया है। वारदात चिंतागुफा क्षेत्र में हुई है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें…..👉 (9) Unique 24 CG | Facebook
जानकारी के मुताबिक, एलमागुंडा में CRPF कोबरा बटालियन का कैंप है। इस पर सुबह करीब 6.10 बजे नक्सलियों ने फायरिंग कर दी। अचानक हुए इस हमले पर जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोनों ओर से हुई फायरिंग के कुछ देर बाद नक्सली वहां से भाग निकले। हालांकि खबर के लिखे जाने तक इस हमले को लेकर पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है।
यह भी पढ़ें….👉 रात को सोने से पहले पुरूष खाएं ये चीजें, विवाहिक जीवन से कभी नहीं होंगे परेशान… – unique 24 News (unique24cg.com)
गौरतलब हो की कोबरा बटालियन कैंप चिंतागुफा से करीब 12 किमी. पश्चिम दिशा और CRPF कैंप मीनपा से करीब 5.5 किमी. दक्षिण में स्थित है। बताया जा रहा है कि यह इलाका जिले का सबसे ज्यादा नक्सल संवेदनशील है। यहां कैंप खुलने के बाद से ही नक्सलियों में बौखलाहट है। जवानों ने ज्यादातर जगहों पर अपना कब्जा कर लिया है।
कला धर्म एवं संस्कृति सहित देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇