
रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है।
पूर्व सीएम ने कहा कि— मैंने कोविड टेस्ट कराया है, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमण को देखते हुए कुछ दिन आइसोलेशन में रहूंगा।
हमें ट्विटर पर फ़ॉलो …..👉 Unique 24 CG (@Unique24CG1) / Twitter
मेरा निवेदन है कि विगत दिनों जो भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं, वह अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए, अपना कोविड टेस्ट जरूर कराएं।
बता दें कि कल प्रदेश में 511 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई है, वहीं 458 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।
हमें फेसबुक पर लाइक करें…..👉 (9) Unique 24 CG | Facebook
वर्तमान में छग में 3830 कोरोना मरीज एक्टिव है.
हमें instagram पर फ़ॉलो करें…..👉 unique24cg.com (@unique24cg) • Instagram photos and videos
लगातार नए संक्रमित भी मिल रहे है. सबसे ज्यादा मरीज राजधानी रायपुर में है.
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇