Site icon unique 24 news

भारत के पूर्व गेंदबाज जहीर खान बने 46 साल की उम्र में पिता

वेब-डेस्क :- भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और उनकी पत्नी सागरिका घटगे ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। दोनों ने बेटे का नाम फतेहसिंह खान रखा है। दंपति ने बुधवार को एक संयुक्त पोस्ट साझा किया और इसकी पुष्टि की। इस कपल ने जो तस्वीरें साझा की हैं उसमें जहीर खान को बेटे को गोद में उठाए हुए देखा जा सकता है, जबकि सागरिका जहीर के कंधों पर हाथ रखी हुई हैं। एक और फोटो में जहीर बेटे का हाथ थामे हुए देखे जा सकते हैं।

कपल को मिली ढेरो बधाईयां 

ग्रे-स्केल तस्वीर को साझा करते हुए इस कपल ने लिखा, ‘आपके प्यार, कृतज्ञता और ऊपर वाले के आशीर्वाद से हम अपने बेटे फतेहसिंह खान का इस दुनिया में स्वागत करते हैं।’ इसके बाद यह पोस्ट बधाई संदेशों से भर गया। अंगद बेदी ने लिखा, ‘वाहेगुरु।’ हरभजन सिंह ने लिखा, ‘आप दोनों को बधाई। वाहेगुरु मेहर करे।’ प्रज्ञा कपूर ने लिखा, ‘बधाई हो।’ वहीं, सारा तेंदुलकर ने लिखा, ‘सबसे अच्छी खबर।’

यह भी पढ़े …

खूबसूरती बनी अभिशाप जब डायरेक्टर की हरकत ने एक्ट्रेस को तोड़ दिया

सुरेश रैना ने लिखा, ‘बहुत-बहुत बधाई।’ आकाश चोपड़ा ने लिखा, ‘आप दोनों को बधाई। बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद।’ पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह, सूर्यकुमार यादव की पत्नी देविशा शेट्टी, अभिनेत्री डायना पेंटी, पूर्व क्रिकेटर राहुल शर्मा, क्विंटन डिकॉक की पत्नी शाशा डिकॉक, अभिनेत्री हुमा कुरैशी, वीरेंद्र सहवाग की पत्नी आरती सहवाग ने भी कमेंट के जरिये जहीर और सागरिका को बधाई दी है।

दोनों की शादी नवंबर 2017 में हुई थी। फिलहाल जहीर 46 साल के और सागरिका 39 साल की हैं। जहीर फिलहाल लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटर हैं। उनकी देखरेख में लखनऊ की टीम का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में शानदार रहा है। लखनऊ की टीम अब तक सात में से चार मैच जीत चुकी है और तीन मैच गंवाए हैं। टीम के आठ अंक हैं और नेट रन रेट +0.086 है। लखनऊ की टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version