रांची :- झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन का निधन हो गया है, उन्हें दशोम गुरु के नाम से भी जाना जाता था, लंबी बीमारी के बाद उन्होंने (सोमवार, 04 अगस्त) को अंतिम सांस ली |
उनके निधन पर PM मोदी सहित तमाम राजनेताओं ने दुख जताया है | शिबू सोरेन काफी लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे | वे किडनी संबंधी समस्या के चलते पिछले एक महीने से ज्यादा समय से दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती थे |
दशोम गुरु के बेटे और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पिता ने निधन की जानकारी एक्स पर दी. हेमंत सोरेन ने एक्स पर लिखा कि आदरणीय दिशोम गुरुजी हम सभी को छोड़कर चले गए हैं. आज मैं शून्य हो गया हूं.
यह भी पढ़े …राहुल गांधी: राष्ट्र-विरोधी हैं, हिमंत बिस्व सरमा ने लगाया आरोप
शिबू सोरेन के निधन पर पीएम मोदी ने भी शोक जताया है, पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि शिबू सोरेन जी एक जमीनी नेता थे, जिन्होंने जनता के प्रति अटूट समर्पण के साथ सार्वजनिक जीवन में ऊंचाइयों को छुआ. वे आदिवासी समुदायों, गरीबों और वंचितों के सशक्तिकरण के लिए विशेष रूप से समर्पित थे. उनके निधन से दुःख हुआ. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं.
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….