
बिलासपुर। एक व्यापारी को स्के्रब नट बोल्ट बेचने का झांसा देकर उससे 23 लाख 50 हजार स्र्पये की ठगी की गई है। रकम देने के बाद भी ताज ट्रेडर्स के मालिक को सामान नहीं मिला तो उन्हें धोखाधड़ी का पता चला। संचालक की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। मसानगंज मस्जिद गली में रहने वाले मो. फिरोज ताज ट्रेडर्स के मालिक हैं।
यह भी पढ़ें ……Movi ‘द वैक्सीन वॉर’ की शूटिंग लखनऊ में शुरूUnique 24 News (unique24cg.com)
पश्चिम बंगाल के कोलकाता के रहने वाला काजी फजुल्ला अंसारी 13 अगस्त 2021 को बिलासपुर आया था। उसने फिरोज को स्क्रेप नट बोल्ट बेचने की बात कही। इसके लिए फजुल्ला उन्हें कोलकाता लेकर गया। वहां मो. मुमताज से बात हुई। Also माल का सैंपल दिखाया गया। इसके बाद फिरोज ने बिलासपुर में सौदा तय करने की बात कही। बिलासपुर आने के बाद फिरोज और काजी फजुल्ला के बीच 35 लाख स्र्पये में साढ़े 11 टन स्क्रेप नट बोल्ट का सौदा तय हुआ।
इसके बाद उन्होंने काजी फजुल्ला के साथी मो. मुमताज के बैंक खाते में आरटीजीएस के माध्यम से छह दिसंबर 2021 को तीन लाख 50 हजार स्र्पये, सात दिसंबर को 10 लाख स्र्पये और 18 दिसंबर को 10 लाख स्र्पये अपने सहयोगी फर्म संजार इंटरप्राइजेश बिलासपुर के नाम से जमा कर दिए। पैसा जमा होने के बाद भी सामान नहीं पहुंचाया गया। फिरोज लगातार संपर्क कर बातचीत करते रहे। लेकिन अभी तक सामान नहीं भेजा गया है। पुलिस ने आरोपित काजी फजुल्ला अंसारी और मो. मुमताज के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत अपराध दर्ज किया है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇