
रायपुर :- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के आनंद नगर सॉसायटी स्कूल में एम. जी. एम. नेत्र संस्थान एवं आनंद नगर सॉसायटी के संयुक्त तत्वाधान में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन आज दिनांक 21 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक किया गया ।
इस शिविर में नेत्र सम्बन्धी समस्त बीमारियाँ का जैसे कि नेत्र सामान्य परीक्षण, रेटिना परीक्षण, मोतियाबिंद परीक्षण किया गया | साथ ही इस शिविर में निःशुल्क ऑपरेशन (ज़रूरतमंद लोगों को) को कराने हेतु एवं शुगर\बीपी परीक्षण तथा अन्य परामर्श सुविधायें निःशुल्क उपलब्ध कराया गया । शिविर में आनंद नगर, आनंद विहार, तेलीबांधा एवं आस पास के काफ़ी लोगों ने नेत्र परीक्षण करावाया |
यह भी पढ़ें…..👉 UGC रिपोर्ट में दीपिका पादुकोण नंबर वनUnique 24 News (unique24cg.com)

इस शिविर के माध्यम से कई ज़रूरतमंद लोगों को जिन्हें मोतियाबिंद ऑपरेशन की आवश्यकता है, जल्द ही संस्था द्वारा निःशुल्क उनका ऑपरेशन भी किया जाएगा ।
शिविर में आनंद नगर सॉसायटी अध्यक्ष श्री सुशील कुमार दुबे, सीए मदन मोहन उपाध्याय, श्री विकास श्रीवास्तव, श्री दिवाकर नायडू, श्री इमरान सिद्धकी, श्रीमती दीपांनिता बोस, श्रीमती कांची खुराना एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇