
रायपुर :- राजधानी के सत्ती बाजार माता अम्बे मंदिर में भगवान श्री परशुराम के जन्मोत्सव के अवसर पर एस.के.केअर हॉस्पिटल टीम के द्वारा निशुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर का आयोजन वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन छ.ग. , सर्व युवा ब्राम्हण परिषद छ . ग . एवं एस.के.केअर हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार 29 अप्रैल को प्रातःकालीन 9 से 12 बजे तक किया गया |
हमें फेसबुक पर लाइक करें…..(9) Unique 24 CG | Facebook
शिविर में करीब 200 लोगो का विभिन्न रोगों से संबंधित बीमारियों का विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा परामर्श,जांच की गई और निःशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया, इसके साथ ही ब्लड प्रेशर, शुगर ,हिमोग्लोबिन इत्यादि की निःशुल्क जांच भी की गई।कार्यक्रम में रायपुर दक्षिण के विधायक प्रत्याशी श्री कन्हैया अग्रवाल जी विशेष रूप से उपस्थित थे, वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन छ.ग के अध्य्क्ष श्री अरविंद ओझा एवं महासचिव सुनील कुमार ओझा ने बताया कि भविष्य में भी एस. के.केयर हॉस्पिटल तथा श्रेयांश एंड जी.एस ओझा फाउंडेशन के द्वारा इसी तरह निःशुल्क शिविर का आयोजन किया जायेगा ।आयोजन में 1100 दीपों की महाआरती , भजन तथा भोजन प्रसादी का कार्यक्रम भी रखा गया था।
यह भी पढ़ें ……कांग्रेस ने रोहिंग्या मुसलमानों को बसाकर छत्तीसगढ़ को जेहादी उन्माद की आग में झोंक दिया-सलीम राज (unique24cg.com)
इस अवसर पर वर्ल्ड ब्राम्हण फेडरेशन के नितिन कुमार झा, गुणानिधी मिश्रा, सुरेश मिश्रा, नमिता शर्मा , अविनय दुबे,अजय अवस्थी , ओमप्रकाश मिश्रा ,रंजन अग्निहोत्री, त्रिभुवन तिवारी, विनय पांडे, यशवंत पुरोहित जी ने अपना विशेष योगदान दिया।एस. के .केयर हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉ. पलक शर्मा, डॉ. एम. एस.जौहरी, डॉ. शीला शर्मा (डायटिशियन) ,डॉ.निशा वट्टी, डॉ. अलका जौहरी, डॉ. अंकित शर्मा ,डॉ. अखिलेश साहू कैंसर विभाग ,डॉ.संदीप रेड्डी ऑर्थोपेडिक सर्जन, डॉ. लता चंद्राकर , रोशन बघेल,तोषण गिलहरे, रेणु साहू, शीतल साहू, सुधा भोई, मधु चंद्रवंशी, चेतन,सौरभ आदि ने अपनी सेवाएं दी।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें