

एंटरटेनमेंट डेस्क / सोशल मीडिया पर एक शादी के जयमाला कार्यक्रम का वीडियो धमाल मचा रहा है. वीडियो देखने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जायेंगे . जयमाला के दौरान आपने देखा होगा कि दुल्हन दूल्हे को वरमाला डालकर दूल्हे के पैर छूती है, लेकिन जिस शादी की आज हम चर्चा करने जा रहे हैं, वहां जयमाला के दौरान उल्टी नदिया ही बह गई.
यह भी पढ़ें…. 👉 कोरोना की तीसरी लहर से मिल रही है राहत – unique 24 News (unique24cg.com)
वायरल वीडियो में जयमाला कार्यक्रम के दौरान दुल्हन दूल्हे के वरमाला डालती है और फिर उसके पैर छूती है. कमाल तब होता है जब दूल्हा भी जयमाला डालकर दुल्हन से आशीर्वाद लेता नजर आता है. जैसे ही दूल्हा दुल्हन के पैर छूने के लिए झुकता है दुल्हन घबरा जाती है और पीछे की ओर हटने लगती है. वीडियो देखने के बाद आपकी लाख कोशिशों के बाद भी हंसी नहीं रुकेगी.
वैसे वीडियो देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि दूल्हे ने जो कुछ किया वह उसने अनजाने में किया. शायद उसे किसी ने बताया नहीं कि पैर सिर्फ दुल्हन छूती है. उसे लगा कि यह कोई रस्म है जिसमें दोनों को एक दूसरे के पैर छूने पड़ते हैं. हालांकि जो भी हो सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो शेयर करने वाले ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘लाइफ में बस इतना शरीफ होना है.’
कला धर्म एवं संस्कृति सहित देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇