fbpx
  • Thu. Sep 21st, 2023

    Unique 24 News

    खबर जो आप जानना चाहते हैं

    पीएम मोदी की अध्यक्षता में G20 Summit का आगाज

    ByWev Desk

    Sep 9, 2023 #India

    दुनियाभर के बड़े नेता G20 Summit में हिस्सा लेने के लिए भारत में हैं. 9 और 10 सितंबर को वैश्विक समस्याओं पर मंथन होना है. इस सिलसिले में पीएम मोदी कई द्विपक्षीय बैठकें कर चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने द्विपक्षीय बैठक के दौरान स्वतंत्रता, लोकतंत्र, मानवाधिकार, समावेश, बहुलवाद और सभी नागरिकों के लिए समान अवसरों के साझा मूल्यों पर जोर दिया और कहा कि ये देशों की सफलता के लिए महत्वपूर्ण थे.

    पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद जो बाइडन ने ट्वीट किया कि अमेरिका और भारत की साझेदार आज जितनी मजबूत है वह इससे पहले कभी नहीं रही. विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए दिल्ली में बेहद खास तैयारियां की गई हैं. कई स्थानों पर भारत की संस्कृति को दिखाने वाली प्रतिमाएं और प्रतीक चिह्न लगाए गए हैं. जी-20 समिट के वेन्यू भारत मंडपम में नटराज की भी शानदार प्रतिमा लगाई गई है.

    Vastu Tips: घर में जेड प्लांट लगाना बहुत शुभ

    पीएम मोदी ने किया ऐलान
    अफ्रीकन यूनियन के अध्यक्ष को जी-20 के स्थाई सदस्य के रूप में शामिल करने का ऐलान करते हुए पीएम मोदी ने उन्हें अपनी निर्धारित जगह पर आकर बैठने को आमंत्रित किया.

    अफ्रीकन यूनियन को स्थायी सदस्यता
    पीएम मोदी ने स्वागत भाषण में कहा कि अफ्रीकन यूनियन को सबकी सहमति से जी-20 की स्थाई सदस्यता दी जाती है.

    देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

    हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

    Unique 24 CG – YouTube

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Verified by MonsterInsights