fbpx
  • Tue. Sep 19th, 2023

    Unique 24 News

    खबर जो आप जानना चाहते हैं

    गैंगस्टर धर्मनजोत सिंह पकड़ा गया US में

    ByWev Desk

    Aug 9, 2023 #India, #news

    नई दिल्ली. मूसेवाला हत्याकांड में वांटेड अंतरराष्ट्रीय हथियार माफिया धर्मनजोत सिंह कहलों को अमेरिका में हिरासत में लिया गया है. कहलों गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई का बेहद करीबी बताया जाता है. उसपर आरोप है कि मूसेवाला हत्याकांड में इस्तेमाल हुए हथियार इसने ही गोल्डी बराड़ तक पहुचाए थे.

    सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, धर्मनजोत सिंह कहलों नेशनल और इंटरनेशनल गैंगस्टर को AK-47 और जिगाना जैसे अत्याधुनिक हथियारों की सप्लाई करता था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, पंजाब पुलिस और NIA को इस वांटेड की तलाश थी. इसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी हो रखा था, जिसके बाद इसे अमेरिका के कैलिफोर्निया से हिरासत में लिया गया. सूत्रों के मुताबिक, भारतीय जांच एजेंसियां जल्द ही अमेरिका की संघीय जांच ब्यूरो (FBI) से संपर्क करेंगी, ताकि इस वांटेड हथियार माफिया को भारत लाया जा सके.

    BREAKING NEWS: बदल जाएगा इस खूबसूरत राज्य का नाम

    गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का खासमखास है धर्मनजोत
    धर्मनजोत सिंह पंजाब के अमृतसर का रहने वाला है. वह हिरासत में लिए गए एक और वॉन्टेड गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का खासमखास है. जांच एजेंसियों से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, जग्गू ने ही लॉरेंस और गोल्डी से धर्मनजोत की फोन पर बात करवाई थी. धर्मनजोत मोहाली के एक UAPA केस में भी वांटेड है और लंबे समय से अमेरिका में छुपा हुआ था. बताया जाता है कि वह लॉरेंस और बमबीहा दोनो गैंग्स को हथियार सप्लाई करता था.

    सूत्रों के मुताबिक, गैंगस्टर सचिन बिश्नोई ने भी काउंटर इंटेलीजेंस यूनिट के सामने खुलासा किया था कि यूएस में बैठा यही शख्स लॉरेंस बिश्नोई गैंग को हथियार मुहैया कराता है. इस वांटेड अपराधी के भारत आने से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की हथियार कनेक्शन की कई परतें खुलने की उम्मीद है. वहीं धर्मनजोत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिस तरह से लंबे वक्त से हथियारों की खरीद-फरोख्त के गोरखधंधे से जुड़ा था, उस पर से भी पर्दा उठ सकेगा.

    देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

    हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

    Unique 24 CG – YouTube

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Verified by MonsterInsights