रायपुर में कैनाल रोड फ्लाईओवर के नीचे गांजा तस्करी का भंडाफोड़

रायपुर में कैनाल रोड फ्लाईओवर के नीचे गांजा तस्करी का भंडाफोड़

रायपुर। कैनाल रोड फ्लाईओवर के नीचे गांजा तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत रिंग रोड नंबर 01 स्थित केनाल रोड फ्लाई ओवर के नीचे दो व्यक्ति अपने बैग में गांजा रखें है, तथा कहीं जाने की फिराक में है।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलियों के व्यक्तियों की पतासाजी करना प्रारंभ करते हुये व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम मोहम्मद उमर इदरीशी एवं आदिल शेख निवासी मुम्बई (महाराष्ट्र) का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 किलो 860 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1,50,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 437/24 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

यह भी पढ़ें…प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 29 को, 250 पद भरे जाएंगे

गिरफ्तार आरोपी

01. मोहम्मद उमर इदरीशी पिता कमरूद्दीन उम्र 32 साल निवासी ग्राम भटौरा थाना तहसील मनकापुर जिला गोण्डा (उ.प्र.)। हाल पता – शिवाजी नगर रफीक नगर सांई बाबा मंदिर के पास थाना शिवाजी नगर जिला मुम्बई (महाराष्ट्र)।

02. आदिल शेख पिता सिराज शेख उम्र 20 साल निवासी ग्राम बेलसर चौरा जिला कानपुर (उ.प्र.)। हाल पता – शिवाजी नगर रफीक नगर सांई बाबा मंदिर के पास थाना शिवाजी नगर जिला मुम्बई (महाराष्ट्र)।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

छत्तीसगढ़