खेत में मिला विशालकाय मगरमच्छ,ग्रामीणों ने पड़कर वापस डेम में छोड़ा

खेत में मिला विशालकाय मगरमच्छ,ग्रामीणों ने पड़कर वापस डेम में छोड़ा

बिलासपुर :- बिलासपुर के एक खेत में मिला मगरमच्छ, गांव में दहशत का माहाैल, दिनों छत्तीसगढ़ में जमकर बारिश हो रही है, ऐसे में अधिकांश नदी नाले उफान पर हैं और खेतों में भरपूर पानी भरा हुआ है | ऐसे ही एक खेत का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है |

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रतनपुर के एक खेत पर विशालकाय मगरमच्छ मिलने से हड़कंप मच गया है। गांव में दहशत का माहौल है. खेत में मगरमच्छ की सूचना के बाद भी वन अमला नहीं पहुंचा तो ग्रामीणों ने खुद रेस्क्यू कर खूंटाघाट जलाशय में मगरमच्छ को छोड़ा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा.

यह भी पढ़ें…कोलकाता मे महिला डॉक्टर से दरिंदगी,निर्भया कांड की यादें ताजा – unique 24 news (unique24cg.com)
आपको बता दें कि रतनपुर के बिकमा तालाब में बड़ी संख्या में मगरमच्छ हैं. आए दिन मगरमच्छ रिहायशी इलाकों में पहुंच जाते हैं, जिसके चलते हमेशा गांव में दहशत और जान का खतरा बना रहता है.

Breaking News छत्तीसगढ़ बिलासपुर संभाग