
वेव डेस्क :- अक्सर ऐसा होता है कि जब आप अपने कंप्यूटर को ऑन करते हैं तो वह बेहद स्लो स्टार्ट होने लगता है, ऐसा होने पर आप या तो उसे फिर से शट डाउन करते हैं, या फिर रीस्टार्ट करते हैं | पर क्या हो अगर आप काम कर रहे हो और आधा काम करके आपका कंप्यूटर स्लो हो जाए, ऐसे में आपको कौन सा तरीका अपनाना है | आइए जानते हैं इस खबर में……
यहाँ हम आपके लिए कई ऐसे ऑप्शन बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से ना सिर्फ आप अपने पर्सनल कंप्यूटर की स्पीड बढ़ा सकते हैं, बल्कि इसके स्लो होने की वजह का भी पता लगा सकते हैं, जिससे आपके काम में बाधा ना पड़े |
यह भी पढ़ें…. 👉 ‘महाविद्या’ का गुप्त नवरात्री में महत्व – unique 24 News (unique24cg.com)
जानिए टास्क मैनेजर को……
जैसा की नाम से ही साफ है इसका काम कंप्यूटर के टास्क को मैनेज करना है, इसकी मदद से आप जान सकते हैं कि कंप्यूटर पर कौन-सा रनिंग प्रोग्राम कितनी मेमोरी इस्तेमाल कर रहा है और कितना नेटवर्क डेटा यूज कर रहा है | Windows 10 में Task Manager ओपन करने के लिए आपको टास्क बार पर राइट क्लिक करना होगा और फिर Task Manager को चुनना होगा |
वहीं Windows 11 पर आपको Magnifying Glass की मदद से Task Manager सर्च करना होगा. इसमें आपको कई सारी जानकारियां मिलती है, लेकिन ज्यादा डिटेल के लिए आपको More Details के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा | यहां से आप देख सकते हैं कि कौन-सा प्रोग्राम आपके कंप्यूटर की स्लो स्पीड के लिए जिम्मेदार है और उसके आप End Task पर क्लिक करके बंद कर सकते हैं |
Antivirus Scan
Antivirus शब्द से तो आप परिचित होंगे, आपके कंप्यूटर की स्लो स्पीड के लिए Antivirus भी जिम्मेदार हो सकता है, चूंकि Antivirus कंप्यूटर को मालवेयर और वायरस से बचाने के लिए स्कैन करता है, इसलिए कंप्यूटर की स्पीड स्लो हो जाती है | ऐसे में अच्छा होगा कि आप Antivirus स्कैन को ऐसे टाइम पर शेड्यूल करें, जब आप PC को इस्तेमाल ना कर रहे हों |
एक साथ कई ऐप्स रन करना
कई बार कंप्यूटर पर एक साथ कई ऐप्स ओपन करने की वजह से भी स्पीड स्लो हो जाती है, सिस्टम के स्टार्ट होते ही आप उस पर कई सारे ऐप्स ओपन कर दें, तो भी इसकी स्पीड पर प्रभाव पड़ता है | आप टास्क मैनेजर की मदद से ऐप्स और प्रोग्राम्स को एडिट कर सकते हैं, इसके लिए आपको Startup टैब पर जाना होगा, यहां आपको ऐप्स और प्रोग्राम्स की एक लिस्ट मिलेगी, जिसमें से आप किसी भी ऐप के नाम पर क्लिक करके उसे Disable कर सकते हैं |
देश-विदेश की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें….👉 unique 24 News – खबर जो आप जानना चाहते हैं unique 24 News Unique 24 News (unique24cg.com)
OneDrive Syncing
बेहतर इंटरनेट और कंप्यूटर स्पीड के लिए आप OneDrive Syncing को पॉज कर सकते हैं, इसके लिए आपको OneDrive के आइकन पर क्लिक करना होगा और फिर More पर जाना होगा | यहां आपको Pause syncing का ऑप्शन मिलेगा, यूजर्स को बेहतर स्पीड के लिए समय-समय पर डिवाइस के स्टोरेज स्पेस और ड्राइव हेल्थ की भी जांच करनी चाहिए, इसके लिए आप विभिन्न ऐप्स की मदद ले सकते हैं | अगर जरूरी हो तो आप अपने हार्डड्राइव स्टोरेज को अपग्रेड भी कर सकते हैं |
इसके अलावा कंप्यूटर की बेहतर स्पीड के लिए आपको इन बातों का भी ध्यान रखना चाहिए | अपना काम पूरा करने के बाद आप गैरजरूरी ऐप्स को बंद कर सकते हैं, इससे कंप्यूटर की स्पीड बेहतर होगी, इसके साथ ही कई ऐप्स बैकग्राउंड में चलते रहते हैं, जिन्हें आप काम ना होने पर बंद कर सकते हैं |
कला धर्म एवं संस्कृति सहित देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇