
Gold Price Update: अगर आप सोना या फिर सोने के ज्वैलरी खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। इन दिनों सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दाम में लगातार उतार-चढ़ाव को दौर जारी है।बावजूद सोना अपने ऑलटाइम हाई से 4562 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 13091 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा है। फिलहाल सोना करीब 51600 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 67000 रुपये प्रति किलो की दर से मिल रही है।
दरअसल रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 39 दिनों से जारी युद्ध और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में जारी उतार-चढ़ाव के बीच भारत समेत दुनियाभर के सर्राफा बाजार में अस्थिरता की स्थिति बनी हुई है और सोने-चांदी की कीमत में भी हलचल देखी जा रही है।
यह भी पढ़ें ……Movi ‘द वैक्सीन वॉर’ की शूटिंग लखनऊ में शुरूUnique 24 News (unique24cg.com)
शनिवार और रविवार को नहीं जारी होता है रेट
गौरतलब कि इंडियन बुल एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) छुट्टी के कारण शनिवार और रविवार को सोने-चांदी का रेट जारी नहीं करती है। शुक्रवार को सोना (Gold Price) 154 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 51638 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले गुरुवार को सोना 51484 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी (Silver Price) 101 रुपये सस्ता होकर 66889 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। इससे पहले गुरुवार को चांदी 66990 प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।
14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
इस तरह शुक्रवार को 24 कैरेट सोना 154 रुपये महंगा होकर 51638 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 153 महंगा होकर 51431 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 141 महंगा होकर 47300 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 116 रुपये महंगा होकर 38729 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 90 रुपये महंगा होकर 30208 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।
ऑलटाइम हाई से सोना 4562 और चांदी 13091 रुपये मिल रहा है सस्ता
इस तेजी के बावजूद बुधवार को सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 4562 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा था। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 13091 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।
मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।
24 कैरेट का सोना होता है सबसे शुद्ध
आपको बता दें कि 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन इस सोने से गहने नहीं बनाए जा सकते हैं क्योंकि ये बेहद मुलायम होते हैं। इसलिए जेवर या फिर आभूषण बनाने में ज्यादातर 22 कैरेट गोल्ड का प्रयोग किया जाता है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇