fbpx
  • Tue. Sep 19th, 2023

    Unique 24 News

    खबर जो आप जानना चाहते हैं

    Gold Silver Price 9th August: भारत में सस्ता हुआ सोना

    फेस्टिव सीजन में अक्सर गोल्ड के प्राइस में उतार-चढ़ाव होते रहते हैं और कई तरह के ऑफर भी निकलते रहते हैं एक बार फिर सोने की कीमतों में रिकॉर्ड गिरावट आई है. सोना खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए यह अच्छा मौका हो सकता है. इससे पहले भी सोने की कीमत में तेजी देखने को मिली थी. मौजूदा समय में 10 ग्राम सोने की कीमत घटकर लगभग 59,000 रुपये तक हो गई है. हालांकि, चांदी की कीमतें अभी बढ़ रही हैं. यदि आप सोना खरीदने पर विचार कर रहे हैं, तो लेटेस्ट रेट जरूर चेक कर लें.

    क्या हैं गोल्ड के नए दाम
    एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 अक्टूबर 2023 को डिलिवरी वाले सोने की शुरुआती कीमत 59,321 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला था. मंगलवार शाम को इसका भाव घटकर 59,248 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच कर बंद हो गया. इस समय सोना लगातार 59 हजार रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है. वहीं भारत में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 56,150 रुपये थी. वहीं 24 कैरेट गोल्ड की बात करें तो 10 ग्राम के लिए आपको 58,960 रुपये देने पड़ेंगे.

    प्रमुख शहरों में सोने के दाम

    शहर10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड का दाम10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का दाम
    दिल्ली56,150 रुपये58,960 रुपये
    मुंबई56,080 रुपये58,880 रुपये
    कोलकाता54,950 रुपये59,950 रुपये
    चेन्नई55,300 रुपये60,330 रुपये

    चांदी के भाव भी जान लें
    आज बुधवार सुबह चांदी की कीमतों (Silver Price Today) में तेजी देखने को मिली. 5 सितंबर 2023 को एमसीएक्स पर डिलीवरी के लिए चांदी की शुरुआती कीमत में बढ़ोतरी के साथ 70,530 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुली. वहीं 5 दिसंबर 2023 को डिलीवरी वाली चांदी की शुरुआती कीमत भी बढ़कर 72048 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.

    IND और PAK के बीच खेला जाएगा आज हाई वोल्टेज मैच

    सोने चांदी की वैश्विक कीमतें
    बुधवार को हर तरफ सोने की वैश्विक कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 3.90 डॉलर की तेजी के साथ 1,963.80 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था. वहीं सोने का वैश्विक हाजिर भाव 1930.39 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता देखा गया.

    बुधवार को वैश्विक वायदा बाजार कॉमेक्स पर चांदी की कीमत (Silver Price 9th August 2023) में बढ़ोतरी हुई. बुधवार सुबह कॉमेक्स पर चांदी 0.14 डॉलर की बढ़त के साथ 23.95 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी. इसी समय वैश्विक बाजार में चांदी की कीमत 22.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.

    देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

    हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

    Unique 24 CG – YouTube

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Verified by MonsterInsights