Site icon unique 24 news

अप्रैल में इन तीन राशि वालों का शुरू होगा गोल्डन टाइम

वेब-डेस्क :- इस बार 29 मार्च 2025 को साल का सबसे बड़ा राशि परिवर्तन होने वाला है। इस दिन न्याय के देवता शनि महाराज कुंभ से अपनी यात्रा को विराम देते हुए मीन राशि में एंट्री लेंगे। इसके अलावा इस दिन साल का पहला सूर्य ग्रहण भी लगने जा रहा है। इसके बाद अगले महीने यानी अप्रैल में शनि नक्षत्र परिवर्तन करेंगे।

बता दें, राशि परिवर्तन के बाद 28 अप्रैल 2025 को शनि उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र में गोचर करेंगे। वहीं इसी दिन गुरु भी मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। ऐसे में मार्च और अप्रैल माह में दो बड़े गोचर होने जा रहे हैं। ज्योतिषियों के मुताबिक शनि और गुरु के एक ही दिन नक्षत्र परिवर्तन से 12 राशियों पर इसका प्रभाव पड़ेगा। हालांकि कुछ जातकों को इस संयोग से व्यापार में धन लाभ और नौकरी में तरक्की के साथ-साथ कई अन्य शुभ समाचार की प्राप्ति भी संभव है। ऐसे में आइए इन लकी राशियों के नाम जानते हैं….

यह भी पढ़े ..

टोल पॉलिसी में बड़ा बदलाव, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा…

मेष राशि
शनि और गुरु का नक्षत्र परिवर्तन आपके लिए लाभकारी हो सकता है। दोनों ग्रह के प्रभाव से करियर में तरक्की मे मार्ग प्राप्त होंगे। कोर्ट में यदि जमीन से जुड़ा कोई मामला चल रहा है, तो शनि के प्रभाव से वह हल होगा। भाग्य का साथ बना रहेगा। इनकम के सोर्स बढ़ेंगे। आप किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करेंगे, जिससे आपको मानसिक शांति की भी प्राप्ति होगी। सभी अटके मामले हल होंगे। वेतन में वृद्धि होने के योग है।

कर्क राशि
ज्योतिषियों के अनुसार अप्रैल में शनि और गुरु के नक्षत्र परिवर्तन से वैवाहिक जीवन में मधुरता बनी रहेगी। लंबे समय से अटके काम पूरे होंगे। माता-पिता का आपको बड़ा सहयोग मिलेगा। आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी। आपके शौक मौज की चीजों में इजाफा होगा। परिवार में किसी सदस्य के लिए कोई विवाह प्रस्ताव आ सकता है। लव लाइफ में चल रही दिक्कतें दूर होती हुई नजर आएंगी। कुछ मनपसंद चीजों की खरीदारी करेंगे।

धनु राशि
अगर किसी घर या वाहन की खरीदारी में आपको दिक्कतें आ रही हैं, तो शनि और गुरु के प्रभाव से वह दूर होंगी। निवेश में लाभ मिलने से आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। परिवार के सदस्यों का सहयोग प्राप्ति होगा। लाभ के अवसर बनेंगे। बिजनेस को लेकर यात्राएं करनी होगी। कानूनी मामलों में आपको जीत मिल सकती है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube 

Exit mobile version