
नई दिल्ली. बदरपुर में चार सितंबर की रात दोस्त से मिलने जा रही एक छात्रा से मोबाइल लूटने का प्रयास किया. छात्रा ने झपटमार कर विरोध किया तो आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया. हालांकि इससे छात्रा घायल नहीं हुई. बदरपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है |
यह भी पढ़े-…..👉 गणेश विसर्जन से पहले कर लें ये 4 खास काम – Unique 24 News (unique24cg.com)
पुलिस के जाँच के मुताबिक चार सितंबर की रात ताजपुर पहाड़ी इलाके में रहने वाली एक लड़की दोस्त से मिलने जा रही थी. इसी दौरान सुनसान इलाके में अचानक एक बदमाश उसका मोबाइल लूटकर भागने लगा. लड़की ने बहादुरी दिखाते हुए बदमाश की टी-शर्ट पकड़ ली और उससे भिड़ गई. बदमाश ने भी उसे थप्पड़ मारा, लेकिन लड़की ने उसे नहीं छोड़ा. लड़की मोबाइल उठाने के लिए जैसे ही नीचे झुकी तो मौका पाकर बदमाश टी-शर्ट छुड़ाकर भाग निकला |
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇