भारत सरकार की Computer Emergency Response Team (CERT-In) ने गूगल क्रोम यूजर्स को चेतावनी जारी की है. उनके मुताबिक, Google Chrome में कई सुरक्षा कमजोरियां हैं, जिनका उपयोग हमलावरों द्वारा आपके कंप्यूटर पर कंट्रोल हासिल करने, आपकी जानकारी चुराने या आपके काम में बाधा डालने के लिए किया जा सकता है.
ऑफिशियल नोट में लिखा है, ‘क्रोम में कई कमजोरियां बताई गई हैं, जिनका उपयोग हैकर या अटैकर द्वारा मनमाने कोड को इंस्टॉल करने, सर्विस से इनकार की स्थिति का कारण बनने और सिस्टम की सेंसिटिन इंफोर्मेशन डिस्क्लोज करने के लिए किया जा सकता है.’
क्या है खतरा?
रिपोर्ट के अनुसार, क्रोम सबसे पॉपुलर वेब ब्राउजर है. किसी भी कॉम्प्लैक्स सॉफ्टवेयर की तरह इस कोड में कमजोरियां या कमियां हो सकती है, जिसका फायदा हैकर्स या अटैकर्स उठा सकते हैं.
Rule Change: आज से देशभर में बदल जाएंगे ये 5 नियम
CERT-In द्वारा उजागर की गई सभी कमजोरियों की सूची यहां दी गई है:
CVE-2023-4427
CVE-2023-4428
CVE-2023-4429
CVE-2023-4430
CVE-2023-4431
कैसे रहें सुरक्षित?
बचने के लिए CERT-In Google Chrome यूजर्स को अपने ब्राउजर को तुरंत अपडेट करने का आग्रह किया है. Google ने पहले ही एक अपडेट जारी कर दिया है जो इन कमजोरियों को ठीक करता है.
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें