करोड़ों श्रद्धालुओं को गूगल का तोहफा! महाकुंभ में Google Maps ऐसे करेगा मदद

करोड़ों श्रद्धालुओं को गूगल का तोहफा! महाकुंभ में Google Maps ऐसे करेगा मदद

करोड़ों श्रद्धालुओं को गूगल का तोहफा! महाकुंभ में Google Maps ऐसे करेगा मदद

गूगल महाकुंभ मेले के लिए इस बार एक स्पेशल नेविगेशन सर्विस शुरू करने जा रहा है। इसका मतलब है कि अब श्रद्धालु अपने स्मार्टफोन पर गूगल मैप्स का इस्तेमाल करके आसानी से मेले के विभिन्न स्थलों, घाटों, अखाड़ों और यहां तक कि साधु संतों की लोकेशन तक पहुंच सकते हैं।

दरअसल, कंपनी ने पहली बार अपनी पॉलिसी में बदलाव करते हुए नेवीगेशन के लिए किसी अस्थायी शहर को अपने मैप में इंटीग्रेट करने का फैसला लिया है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानें…

यह भी पढ़ें…विधायक देवेंद्र यादव की फिर बढ़ी न्यायिक रिमांड, अब इस दिन होगी अगली सुनवाई…

स्पेशल नेविगेशन सर्विस में क्या है खास?

  • अस्थायी शहर के लिए पहली बार: गूगल ने पहली बार किसी अस्थायी शहर के लिए नेविगेशन सर्विस शुरू की है।
  • डिटेल्ड इनफार्मेशन: गूगल मैप्स पर मेले के सभी प्रमुख स्थलों की डिटेल्ड इनफार्मेशन उपलब्ध होगी।
  • आसान नेविगेशन: श्रद्धालुओं को अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचने के लिए बस गूगल मैप्स पर कुछ क्लिक करने होंगे।
  • समय की बचत: गूगल मैप्स श्रद्धालुओं को समय और एनर्जी बचाने में मदद करेगा।

 google maps

क्यों है यह महत्वपूर्ण?

महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालु आते हैं और गूगल मैप्स उन्हें आसानी से नेविगेट करने में मदद करेगा। यह कदम महाकुंभ को और ज्यादा डिजिटल बनाने की दिशा में एक कदम है। यह श्रद्धालुओं को एक बेहतर एक्सपीरियंस ऑफर करेगा।

कब से शुरू होगी सेवा?

स्पेशल नेविगेशन सर्विस नवंबर के अंत या दिसंबर की शुरुआत में शुरू होने की उम्मीद है। बता दें कि हाल ही में कंपनी ने अपने नेवीगेशन सिस्टम में AI को भी ऐड किया है जिसकी मदद से ड्राइविंग का मजा डबल हो गया है। कंपनी ऐप के अंदर कुछ खास AI फीचर्स लेकर आई है जो आपकी पसंद के हिसाब से सजेशन देगी। यानी आपके आस पास क्या खास चल रहा है ये सारी जानकारी आपको मैप में ही मिल जाएगी।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

देश दुनियां