Site icon unique 24 news

गढ़ उमरिया में शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय का शुभारंभ, CM साय हुए शामिल

गढ़ उमरिया में शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय का शुभारंभ, CM साय हुए शामिल

रायगढ़ : गढ़ उमरिया में शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय का शुभारंभ किया गया। जिसमें CM साय और वित्त मंत्री ओपी चौधरी शामिल हुए। कुछ देर में 39वें चक्रधर समारोह-2024 का भी शुभारंभ करेंगे। इस समारोह में अगले 10 दिनों तक कला और संस्कृति की नगरी रायगढ़ सांस्कृतिक रस में सराबोर रहेगी।

इस आयोजन में स्थानीय कलाकारों से लेकर राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों के कुल 62 इवेंट आयोजित हैं। देश के ख्यातिनाम कलाकार कार्यक्रम देने रायगढ़ पहुंचेंगे। हर साल इस आयोजन के लिए रायगढ़ में बड़ी तैयारियां की जाती हैं, जहां देश भर के कलाकार अपनी प्रस्तुति देने आते हैं।

यह भी पढ़ें…चाय-बिस्किट: सावधान! इन बिस्कुट को लेकर डॉक्टरों ने जारी की चेतावनी, चाय के साथ खाने से पहले पढ़ लें ये खबर

पहले दिन बॉलीवुड की अभिनेत्री और शास्त्रीय नृत्यांगना पद्मश्री हेमा मालिनी प्रसिद्ध राधा रास बिहारी का मंचन करेंगी। रायगढ़ कथक घराने के वरिष्ठ कलाकार और इस वर्ष पद्मश्री से नवाजे गए रामलाल को कथक घुंघरू सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। भूपेंद्र बरेठ और साथी कलाकारों कथक नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके दर्शकों को छत्तीसगढ़ की माटी के लोक विधा करमा नृत्य का आनंद लेने का अवसर मिलेगा। जशपुर के मनियर भगत और साथी के करमा नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version