Site icon unique 24 news

लघु उद्योगों को प्रोत्साहित करने अभियान चला रही है सरकार : CM डॉ. यादव

भोपाल :- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि लघु उद्योगों के माध्यम से हम अपने सभी प्रकार के व्यवसायों के संवर्धन के लिए कार्य कर रहे हैं। राज्य सरकार प्रदेश में लघु उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए अभियान चला रही है।

यह भी पढ़ें…. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की रजत जयंती की शुरुआत, वाद-विवाद प्रतियोगिता – unique 24 news

लघु उद्योग की कई इकाइयां आज आर्थिक रूप से समृद्धि का नया माध्यम बन रही हैं। नवाचार के साथ इन इकाइयों को नये स्वरूप में स्थापित किया जा रहा है। केंद्र सरकार के साथ मिलकर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को आगे बढ़ाया जा रहा है। पीएम विश्वकर्मा योजना जैसी अनेक कल्याणकारी योजनाएं प्रदेश में संचालित की जा रही हैं, जिनसे प्रदेश में लघु उद्योग विकास के पथ पर अग्रसर हैं।

राज्य सरकार ने नवंबर 2023 में उद्यम सहायता प्लेटफॉर्म की शुरुआत की। प्रदेश के सभी उद्यमी इसका लाभ उठाएंगे। प्रदेश सरकार मध्यम और कुटीर उद्योग के माध्यम से प्रदेश के सभी नागरिकों के जीवन में बदलाव लाने के लिए संकल्पित है। आज राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस पर ही ग्वालियर में रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव आयोजित की जा रही है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version