राजभवन के निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए राज्यपाल डेका ने
रायपुर, 13 सितंबर 2024: राज्यपाल रमेन डेका ने आज राजभवन में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर नया रायपुर में निर्माणाधीन राजभवन और वर्तमान राजभवन के निर्माण एवं सुधार कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें…मुख्यमंत्री ने दुर्ग रेंज पुलिस की कार्यशैली से असंतोष व्यक्त किया, कहा कि हत्या और डकैती के मामले छह महीने में भी नहीं सुलझे हैं
राज्यपाल ने नये राजभवन के चल रहे कार्यों के प्रगति की विस्तृत जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने वृक्षारोपण कर परिसर को हरा-भरा करने को निर्देश दिये। नए राजभवन में रेनवाटर हार्वेस्टिंग तथा सोलर एनर्जी की व्यवस्था करने को कहा। स्टाफ के लिए जो 24 घंटे पालियों में ड्यूटी करते हैं उनके लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने करने के निर्देश दिए।
उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को अपने घरों, आस-पास एवं कार्यालय को हरा-भरा करने के लिए पेड़ लगाने को कहा। वर्तमान राजभवन में आवासीय क्षेत्र में चल रहे सुधार जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक मेें लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता ज्ञानेश्वर कश्यप, विभाग के अधिकारी तथा आर्किटेक्ट उपस्थित थे।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….