हेमंत सोरेन कैबिनेट का हुआ विस्तार, 11 मंत्रियों में 5 पुराने चेहरे, राजभवन में राज्यपाल ने दिलाई शपथ

हेमंत सोरेन कैबिनेट का हुआ विस्तार, 11 मंत्रियों में 5 पुराने चेहरे, राजभवन में राज्यपाल ने दिलाई शपथ

Hemant Soren Cabinet Expansion: झारखंड (Jharkhand) में हेमंत सोरेन सरकार के कैबिनेट का विस्तार हो गया है. सीएम के शपथ लेने 6 दिन बाद कुल 11 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है. हेमंत 2.0 में 5 मंत्रियों को दोबारा मंत्री बनाया गया है. वहीं कांग्रेस के 4 और आरजेडी के विधायक को राज्यपाल संतेाष गंगवार ने मंत्री पद का शपथ दिलाई है. मंत्रियों के शपथ से पहले स्टीफन मरांडी ने प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ली.

झारखंड में चुनाव जीतनें के बाद हेमंत सोरेन ने 28 नवंबर को अकेले ही मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। झारखंड में कैबिनेट विस्तार को लेकर सहयोगी दलों से सीएम सोरेन का नामों को लेकर मंथन चल रहा था, विशेष सत्र से पहले कैबिनेट विस्तार कर लिया गया है. जिनमें सोरेन के जेएमएम से सबसे ज्यादा 6 विधायकों का मंत्री बनाया गया है. हेमंत सोरेन ने अपने कैबिनेट में दो पुराने चेहरों को शामिल किया है. इस बार चार नए विधायक मंत्री बने है.

यह भी पढ़ें…महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने की जनसुनवाई, कई मामलों में हुई कार्रवाई, जानें पूरी जानकारी…

https://twitter.com/deepakbiruajmm/status/1864576021686517829?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1864576021686517829%7Ctwgr%5E7d4314bfb86008f8aae3f6dce33bc76d441acb25%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Fhemant-soren-cabinet-expansion-5-old-faces-among-11-ministers-governor-administered-oath-at-raj-bhavan%2F

झारखंड मुक्तिमोर्चा कोटे से बने मंत्रियों की सूची
चमरा लिंडा,
सुदिव्य कुमार सोनू
योगेंद्र महतो
दीपक बिरुवा
रामदास सोरेन
हफीजुल हसन

कांग्रेस नेे अपने 4 विधायकों को मंत्री बनाया है.
राधाकृष्ण किशोर
दीपिका पांडेय सिंह
शिल्पी नेहा तिर्की
डॉ इरफान अंसारी

इन लोगों को हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल में पहली बार मिली जगह
चमरा लिंडा (झामुमो)
योगेंद्र महतो (झामुमो)
सुदिव्य सोनू (झामुमो)
राधाकृष्ण किशोर (कांग्रेस)
शिल्पी नेहा तिर्की (कांग्रेस)
संजय प्रसाद यादव (राजद)

राजद से एक विधायक ने मंत्री पद की शपथ ली, राजद के विधायक संजय यादव ने पद एवं गोपनियता की शपथ ली. झारखंड में राजद ने अपने यादव वोटबैंक को साधने का प्रयास किया है। पार्टी ने अपने कोटा से गोड्डा विधायक संजय यादव को मंत्री बनाया है. वह लालू यादव के काफी भरोसेमंद हैं. बिहार चुनाव को देखते हुए संजय यादव का मंत्री बनना राजद के लिए फायदेमंद हो सकता है.

स्टीफन मरांडी बनाए गए प्रोटेम स्पीकर
राज्यपाल संतोष गंगवार ने मंत्रियों के शपथ के पहलें प्रो. स्टीफन मरांडी को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई। इसके बाद कैबिनेट मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

खबरें अन्य राज्यों की