fbpx
  • Wed. Sep 27th, 2023

    Unique 24 News

    खबर जो आप जानना चाहते हैं

    IND और PAK के बीच खेला जाएगा आज हाई वोल्टेज मैच

    ByWev Desk

    Aug 9, 2023 #India, #news

    चेन्नई। एशियन चैंपियंस ट्रॉफी (Asian Champions Trophy) में आज भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच खेला जाएगा. एक तरफ जहां भारत ने प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है, वहीं पाकिस्तान सेमीफाइनल में जाने के लिए भारत के रहमोकरम पर निर्भर होगा. खैल प्रतियोगिता में दोनों टीमें चाहे जिस भी स्थान पर हो, फैंस दोनों चिर प्रतिद्वंदी के बीच एक शानदार मैच की उम्मीद लगाए हुए हैं.

    चलिए आपको बताते हैं कि ये मैच कब होगा, इसका लाइव प्रसारण या ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहां होगी. एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला भारतीय समयनुसार रात 8 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. ये मैच चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले का मजा फैंस स्टार स्पोर्टस नेटवर्क पर उठा सकते हैं. वहीं ऑनलाइन स्ट्रीमिंग फैनकोड पर होगी.

    BIG BREAKING: CG में ठेकेदार के ऑफिस में ED का छापा

    बता दें भारत और पाकिस्तान हॉकी में 178 बार एक-दूसरे का सामना कर चुकी हैं. पाकिस्तान ने 82 और भारतीय टीम ने 64 मुकाबलों में जीत हासिल की है. वहीं, 32 मैच ड्रॉ में समाप्त हुए हैं.

    भारत की हॉकी टीम
    हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), हार्दिक सिंह (उप-कप्तान), विवेक सागर प्रसाद, मनप्रीत सिंह, नीलकंठ शर्मा, शमशेर सिंह, जर्मनप्रीत सिंह, सुमित, जुगराज सिंह, वरुण कुमार, अमित रोहिदास, पीआर श्रीजेश, कृष्ण बहादुर पाठक, आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, गुरजंत सिंह, सुखजीत सिंह, एस कार्थी

    पाकिस्तान की टीम
    मुहम्मद उमर भट्टा (कप्तान), राणा अब्दुल वहीद अशरफ (उप कप्तान), अकमल हुसैन, अब्दुल्ला इश्तियाक खान, मुहम्मद अब्दुल्ला, मुहम्मद सुफियान खान, एहतशाम असलम, ओसामा बशीर, अकील अहमद, अरशद लियाकत, मुहम्मद इमाद, अब्दुल हनान शाहिद, जकारिया हयात, रोमन, मुहम्मद मुर्तजा याकूब, मुहम्मद शाहजेब खान, अफराज, अब्दुल रहमान

    देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

    हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

    Unique 24 CG – YouTube

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Verified by MonsterInsights