Site icon unique 24 news

हिमाचल प्रदेश की गोद में बसा हिल स्टेशन, दिल्ली से सिर्फ पांच घंटे की दूरी पर

वेब-डेस्क :- दिल्ली के रहने वाले हैं और किसी शानदार हिल स्टेशन की सैर कम वक्त में करना चाहते हैं तो हिमाचल प्रदेश की एक खूबसूरत पहाड़ी की ओर रुख कर सकते हैं। दिल्ली से लगभग 330 किमी दूर हिमाचल प्रदेश की गोद में बसा यह हिल स्टेशन शांत, कम भीड़भाड़ वाला और प्राकृतिक सुंदरता से समृद्ध है।

शिमला-मनाली की भीड़ से दूर सुकून की तलाश कर रहे पर्यटक यहां आ सकते हैं। इस हिल स्टेशन को फलों की नगरी कहा जाता है। इसके अलावा यहां के ऐतिहासिक मंदिरों के कारण इस हिल स्टेशन को मंदिरों का शहर भी कहा जाता है। लगभग 5 से 6 घंटे का सफर तय करके दिल्ली से इस खूबसूरत हिल स्टेशन की सैर के लिए जा सकते हैं। आइए जानते हैं दिल्ली के पास स्थित इस हिल स्टेशन के बारे में।

भीड़ से दूर शोघी एक आदर्श विकल्प

हिमाचल प्रदेश में बसा शोघी हिल स्टेशन शिमला से महज 13 किलोमीटर दूर है। चंडीगढ़ से यह स्थान मात्र 100 किमी दूर है। शोघी एक छोटा-सा कस्बा है जो प्राकृतिक सौंदर्य, ऐतिहासिक मंदिरों और स्थानीय हस्तशिल्प के लिए प्रसिद्ध है। अगर आप दिल्ली से 4-5 घंटे के भीतर एक शांत और भीड़ से दूर जगह की तलाश कर रहे हैं तो शोघी एक आदर्श विकल्प है।

शोघी की खास बात 

यह भी पढ़े … https://unique24cg.com/pakistan-defense-ministers-x-account-banned-in-india/

शोघी कैसे पहुंचें?

शोघी यात्रा का सही समय

शोघी का सफर करना चाहते हैं तो फरवरी से जून और सितंबर से नवंबर के बीच का मौसम सबसे अच्छा रहता है। गर्मियों में हल्की ठंडक और मानसून में हरियाली का अद्भुत नज़ारा दिखता है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version