रायपुर :- छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के बीच अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीँ मौसम विभाग ने अगले 48 घंटो तक लू की चेतावनी जारी की है। दरअसल, छत्तीसगढ़ के कई जिलों में पिछले 24 घंटों में तापमान 42 डिग्री को पार कर चूका है | इसमें से सबसे ज्यादा गर्म जिला सक्ति और जांजगीर-चांपा रहा, यहां तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है | इसके अलावा मुंगेली जिले में तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं रायगढ़ में तापमान 43.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, साथ ही बलौदा बाजार में तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है |

यह भी पढ़ें ……Interviewसंगीतकार विशाल शेल्के से ख़ास बातचीत – Unique 24 News (unique24cg.com)
मौसम विभाग ने लू को लेकर प्रदेश के आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में अलर्ट भी जारी कर दिया है। जिसमें आगामी 24 घंटे और 48 घंटे को लेकर चेतावनी जारी कर लू से बचने के लिए सतर्क रहने के निर्देश दिए गए। अगले 24 घंटे में जांजगीर-चांपा, रायगढ़, महासमुंद, बलौदाबाजार, कांकेर ,राजनांदगांव, रायपुर, दुर्ग, और बेमेतरा जिलों के एक-दो जगहों में हीट वेव की संभावना है। वहीं अगले 48 घंटे में जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, मुंगेली, महासमुंद, बलौदाबाजार, कांकेर (पश्चिम), राजनंदगांव, रायपुर, दुर्ग और बेमेतरा जिला के एक-दो स्थानों में ग्रीष्म लहर जैसी स्थिति बनने की संभावना है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें