कई बेहतरीन शोज में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं एक्ट्रेस रति पांडे (Rati Pandey) को उनके फैंस आज भी ‘Hitler Didi’ के नाम से जानते हैं. रति ने ना केवल ‘हिटलर दीदी’ बल्कि ‘शादी मुबारक’, ‘बेगुसराय’ और ‘जब हम तुम’ जैसे सीरियल्स में काम किया. वहीं अब एक्ट्रेस ने इतने सालों बाद डायरेक्टर को लेकर बड़ा खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने अपने ही सीरियल के निर्देशक के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं. रति ने डायरेक्टर पर उन्हें बुली करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही कहा कि डायरेक्टर के बर्ताव से उनकी रातों की नींद तक उड़ गई थी.
Nokia ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 5G फोन
इंटरव्यू में खोले राज
रति पांडे ने ये खुलासा हाल ही में ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में किया. रति ने शो और उसके डायरेक्टर का बिना नाम लिए कहा कि एक डायरेक्टर ने उन्हें सेट पर काफी बुली किया. इतना ज्यादा परेशान किया कि उनका खुद पर से भरोसा उठ गया था. एक्ट्रेस ने कहा- ‘एक माइथोलॉजिकल और हिस्टोरिकल शो करने के बाद सोशल ड्रामा शो ऑफर हुआ था. किरदार की तैयारी करने का वक्त तक नहीं मिला था क्योंकि 1 हफ्ते में शूट था. माइथोलॉजिकल शो करने की वजह से मुंह से बार-बार शुद्ध हिंदी निकल जाती थी. डायरेक्टर मेरी जगह किसी और को शो में लेना चाहता था लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा था क्योंकि मैं चैनल और प्रोडक्शन की फेवरेट थी.’
यूनिट के सामने इनसल्ट की
रति ने आगे कहा- ‘वो जानते थे कि मैं शो में बेहतरीन काम करूंगी. लेकिन वो मुझे सेट पर सबके सामने लगातार इंसल्ट करते और चिल्लाते. जैसे ही एक डायलॉग बोलती तुरंत वो कहते ये जम नहीं रहा. मेरी हालत ऐसी हो गई थी मैं खुद पर विश्वास खोने लगी थी. डायरेक्टर ने मुझे तोड़ने के लिए सब कुछ किया. मेरी रातों की नींद तक उड़ गई थी. लेकिन एक दिन जब इमोशनल सीन शूट कर रही थी तो डायरेक्ट ने जैसे ही कट कहा. मैंने स्क्रिप्ट किनारे रखी और कहां मैं नहीं कर रही कोई और अपना एक्टर ले आओ.’
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें