Site icon unique 24 news

गृह मंत्री अमित शाह कल झारखंड में जारी कर सकते हैं घोषणापत्र

गृह मंत्री अमित शाह कल झारखंड में जारी कर सकते हैं घोषणापत्र

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर 3 नवंबर को राज्य भाजपा घोषणापत्र जारी कर सकती है, जिसका उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर सकते हैं, जिसका उद्घाटन पूर्वी चाईबासा जिले के धालभूमगढ़, चतरा के सिमरिया और हजारीबाग जिले के बरकह्वा में होगा. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, अमित शाह शनिवार की रात को रांची आ सकते हैं, भाजपा प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को नेताओं के दौरे और घोषणापत्र जारी करने की बैठक हुई.

यह भी पढ़ें…Flipkart दिवाली के बाद आधी कीमत पर दे रहा है 65 इंच 4K Smart TV, देखें 3 सबसे तगड़ी डील्स

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 3 नवंबर को झारखंड दौरे पर आते ही दो महत्वपूर्ण घोषणाएं कर सकते हैं. एक, भाजपा अपने घोषणापत्र में 300 यूनिट तकबिजली मुफ्त देने की योजना ला सकती है, जो फिलहाल राज्य सरकार 200 यूनिट दे रही है. दूसरा, भाजपा अपने घोषणापत्र में एक करोड़ घरों को सोलर ऊर्जा से जोड़ने की घोषणा कर सकती है, 2026-27 तक भाजपा प्रत्येक घर में सोलर ऊर्जा संयत्र लगाने की योजना बनाएगी.

पंच प्रण पहले भी जारी किया गया था

भाजपा महामंत्री आदित्य साहू ने कहा कि पंच प्रण पूरी तरह से घोषित हो चुका है. इसमें कहा गया है कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर प्रत्येक घर में 500 रुपये में सिलिंडर उपलब्ध कराया जाएगा, साथ ही गोगो दीदी योजना में 2100 रुपये देने का ऐलान किया गया है.

अभी झारखंड के लिए बहुत कुछ करना है : हेमंत

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर सरकार की कई योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि अबुआ सरकार ने राज्य की जनता को किए सभी वादों को पूरी निष्ठा से निभाने का प्रयास किया है, जो ईमानदारी से किया गया है.

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version