Site icon unique 24 news

गृह मंत्री का फर्जी पीए बनकर दी धमकी, युवक गिरफ्तार, रेत घाट मैनेजर से कहा…

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक 20 वर्षीय युवक को गृह मंत्री का निजी सचिव (पीए) बनकर धमकी देना महंगा पड़ गया। खुद को गृह मंत्री विजय शर्मा का पीए बताने वाले इस युवक ने एक रेत घाट के मैनेजर को फोन पर अवैध खनन के नाम पर कार्रवाई की धमकी दी थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

फोन पर कहा—मैं हूं गृह मंत्री का पीए, एचएम हाउस से बोल रहा हूं

30 अप्रैल को गिधपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम दतरेंगी रेत घाट के मैनेजर इंद्रजीत मिरी को एक कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को नमन कुमार, गृह मंत्री का निजी सचिव बताकर एचएम हाउस रायपुर से कॉल करने का दावा किया। उसने अवैध रेत खनन और हाईवा ट्रकों से परिवहन के आरोप लगाते हुए सरकारी कार्रवाई की धमकी दी।

यह भी पढ़े …

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को दिया रजिस्ट्री से संबंधित 10 क्रांतिकारी नवाचारों का तोहफा

मैनेजर ने की पुलिस में शिकायत, जांच के निर्देश

डर और भ्रम की स्थिति में मैनेजर ने गिधपुरी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी भावना गुप्ता ने जांच के निर्देश दिए। जांच में कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी तक पुलिस पहुंची और उसे हिरासत में ले लिया गया।

स्वीकार किया जुर्म, BNS की धारा 319 के तहत केस दर्ज

पूछताछ में अमन कोसले ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने माना कि वह गृह मंत्री का पीए नहीं है और उसने केवल रौब जमाने व डराने के लिए झूठा दावा किया था। पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 319 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई पूरी कर ली है।

 

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version