
आलू सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। सुबह नाश्ते में आलू के सेवन से शरीर को भरपूर ऊर्जा मिल सकती है। वैसे तो आलू को कई तरह से बनाया जाता है। इनमें आलू चीला, आलू पराठा और आलू चाट, आलू मसाला आदि शामिल हैं। आज हम आपके लिए पोटैटो स्माइली बनाने की विधि लेकर आए हैं। ये बनाने में सरल होने के साथ खाने में बेहद टेस्टी और चटपटा होता है। पोटैटो स्माइली को आप ब्रेकफास्ट या स्नैक में भी खा सकते हैं। इनका स्वाद बच्चों को खूब पसंद आता है।
यह भी पढ़े- https://unique24cg.com/health-department-secretary-gave-instructions/
Potato Smiley बनाने के लिए जरूरी सामान-
- आलू 3-4 उबले हुए
- कॉर्नफ्लोर 1/2 कप या आवश्यकता अनुसार
- नमक स्वादानुसार
- लाल मिर्च पाउडर 1 चमच
पोटैटो स्माइली कैसे बनाएं?
हमें instagram पर फ़ॉलो करें…..👉 unique24cg.com (@unique24cg) • Instagram photos and videos
पोटैटो स्माइली बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बर्तन में उबले हुए आलू को कद्दूकस कर लें।
- फिर आप इसमें नमक और लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से मिला दें।
- इसके बाद आप इसमें कॉर्नफ्लोर डालें और मिलाकर एक डो तैयार कर लें।
- फिर आप इसकी छोटी-छोटी गोल लोईयां बनाकर तैयार कर लें।
- इसके बाद आप इनके ऊपर पेंसिलकी मदद से आंख और स्माइली बना लें।
- फिर आप एक कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कर लें।
- इसके बाद आप इसमें स्माइली तैयार स्माइली डालें।
- फिर आप इनको हाई फ्लेम पर सुनहरा होने तक डीप फ्राई कर लें।
- अब आपके टेस्टी पोटैटो स्माइली बनकर तैयार हो चुके हैं।
- फिर आप इनको चाय के साथ स्नैक में सर्व करें।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇