Site icon unique 24 news

कबीरधाम में भीषण सड़क हादसा…! 5 लोगों की दर्दनाक मौत

कबीरधाम:- जिले के चिल्फी थाना क्षेत्र में आज शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें बोलेरो वाहन और ट्रक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बोलेरो सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में तीन महिलाएं, एक पुरुष और एक बच्ची शामिल हैं।

घटना चिल्फी और धवईपानी के बीच अकलघरिया गांव के पास करीब शाम 4:30 बजे हुई। बोलेरो वाहन कोलकाता से आए पर्यटकों को लेकर बिलासपुर की ओर जा रहा था, जहां से उन्हें आज रात ट्रेन पकड़नी थी। तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज़ रफ्तार ट्रक (क्रमांक CG 06 GU 7674) से उसकी जबरदस्त टक्कर हो गई।

यह भी पढ़े .. छत्तीसगढ़ में शिक्षा के अवसरों का विस्तार– खुलेगा नया केंद्रीय विद्यालय – unique 24 news

हादसे के समय बोलेरो में कुल 10 लोग सवार थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

फिलहाल ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की जांच जारी है। यह हादसा एक बार फिर से सड़क सुरक्षा और तेज़ रफ्तार वाहनों पर सवाल खड़े करता है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version