
मनोरंजन डेस्क मुंबई:- House of the Dragon :‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ वेब सीरीज बहुत से लोगों को बेहद पसंद आई है। इसके बाद अब ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के करीब 200 साल पहले की कहानी हाउस ‘ऑफ द ड्रैगन’ में आपको देखने को मिलेगी। इस सीरीज में आपको ‘ऑफ द ड्रैगन’ की कहानी बताएं तो ये हाउस टारगेरियन की कहानी है, जहां कई कोशिशों के बाद भी राजा विसरीज टारगेरियन का कोई बेटा नहीं है, जिसके चलते उसका भाई डेमन टारगेरियन नया राजा बनना चाहता है, लेकिन राजा कुछ खास वजहों से अपनी बेटी रेनेरा टारगेरियन को सत्ता सौंपता है, जो इसकी असली हकदार भी है।
यह भी पढ़े-…..👉Serial killer जो खोपड़ी उबालकर सूप पीता था Unique 24 News (unique24cg.co
आपको बता दें कुछ रिव्यु के आधार पर ये कहा गया कि सीरीज का पहला एपिसोड की काफी अच्छा है और काफी हद तक बांधे रखता है। एक बार फिर दमदार वीएफएक्स से लेकर एक्साइटिड और दिल दहलाने वाले सीन्स सीरीज का हिस्सा हैं।इस सीरीज का सबसे अच्छा भाग ये होता है कि राजा अपनी बेटी रेनेरा टारगेरियन को सत्ता सौंपता है, लेकिन इससे पहले इतिहास में कभी नहीं हुआ होता है। ऐसे में कुछ लोग रेनेरा को सत्ता सौंपने का विरोध करते हैं। वहीं का समर्थन करते हैं। ऐसे में होती है आयरन थ्रोन के लिए जंग, और फिर क्या कुछ होता है, कौन किसको धोखा देता है और कैसे ड्रैगन्स का इस्तेमाल होता है, यही सभी आपको देखने को मिलेगा।
हमें instagram पर फ़ॉलो करें…..👉 unique24cg.com (@unique24cg) • Instagram photos and videos
वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गेम ऑफ थ्रोन्स की तरह ही हाउस ऑफ द ड्रैगन में भी आपको भरपूर न्यूडिटी देखने को मिलेगी। वहीं जोरदार एक्शन सीन्स और लार्जर देन लाइफ सेट्स देखना काफी एक्साइटिंग है। इससे ये बता सकते हैं कि अगर आपको गेम ऑफ थ्रोन्स पसंद आया था, तो आपको हाउस ऑफ द ड्रैगन भी जरूर पसंद आएगा। आप इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं|
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇