
News Desk :- घर में उपयोग की जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं में खास उपकरण है इन्वर्टर, और इसका सबसे अहम पुर्जा है इसकी बैटरी | जिसकी वजह से हमें विद्युत कटौती से राहत मिलती है | पर अगर इसकी सही देखभाल न की जाए तो यह समय पर हमें धोखा भी दे सकता है | आइए हम आपको इस खबर में बताते हैं कि आप अपने इन्वर्टर को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं |
हमें फेसबुक पर लाइक करें…..👉 (9) Unique 24 CG | Facebook
जब भी कभी बिजली गुल होती है तो सबसे पहले ध्यान इन्वर्टर की तरफ ही जाता है। अगर इन्वर्टर की बैटरी ठीक है तो कोई दिक्कत नहीं, अगर खराब है तो फिर गर्मी से बचना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में बैटरी की सही तरीके से देखभाल और सफाई की जाए तो बैटरी कई घंटों तक आसानी से चलती है। इस खबर में हम आपको आपके इन्वर्टर की बैटरी की रखरखाव के कुछ तरीके बताने जा रहे हैं, जिसको अपना कर आप इसका लंबे समय तक उपयोग कर सकते हैं |
जानें क्या है वो तरीके ?
इन्वर्टर की बैटरी को साफ रखना बहुत जरुरी है, और ऐसा करना बेहद आसान है, लेकिन कई बार खतरनाक भी साबित हो सकता है। इसलिए इन्वर्टर की बैटरी की सफाई करने से पहले आपको कुछ बातों पर ध्यान देने की ज़रूरत है। इसके लिए सबसे पहले आप बैटरी पॉवर को ऑफ करें या फिर कनेक्शन को ऑफ करने की ज़रूरत है। पॉवर को ऑफ करने के बाद घर के अन्य सदस्य को इसके बारे में जानकारी ज़रूर दें। बैटरी से कनेक्शन को अलग करने के बाद किसी अन्य स्थान पर बैटरी को रखें।
यह भी पढ़ें…. 👉 ऐसे पासवर्ड होते हैं सबसे ज्यादा हैक – Unique 24 News (unique24cg.com)
सफाई के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें
सबसे पहले दो कप पानी में 1-2 चम्मच बेकिंग सोडा को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।इसके बाद इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में भर लें।अब इस स्प्रे का छिड़काव बैटरी के सभी हिस्सों पर करके कुछ देर के लिए छोड़ दें।लगभग 5 मिनट बाद पुराने ब्रश या स्क्रब की मदद से पोंछ लीजिए और कुछ देर के लिए फैन के नीचे रख दें।
सिरके का भी कर सकते हैं इस्तेमाल
सिरके के इस्तेमाल से भी आप इन्वर्टर की बैटरीको अच्छे से साफ कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से बैटरी पर मौजूद जिद्दी से जिद्दी दाग-धब्बे आसानी से निकल जाते हैं। सबसे पहले दो कप गुनगुने पानी में 1-2 चम्मच सिरके को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।अब इस मिश्रण में ब्रश को डीप करके बैटरी पर अच्छे से रगड़े।सिरका से साफ करने के बाद किसी फ्रेश कपड़े से अच्छे से पोंछ दें और कुछ देर ऐसे ही छोड़ दें।
टर्मिनल को साफ करें
टर्मिनल की सफाई करने से पहले आपको बता दें कि बैटरी में जिस जगह से बिजली की तार को जोड़ा जाता है उसे बैटरी टर्मिनल कहते हैं। कई बार टर्मिनल और उसके आसपास जंग लग जाती है जिसकी वजह से बैटरी खराब भी हो सकती है। टर्मिनल में जंग लगने की वजह से कई बार करंट का प्रवाह भी कम हो सकता है। ऐसे में समय-समय पर पॉवर को ऑफ करके बैटरी टर्मिनल को ज़रूर साफ करें। इसके लिए पुराने ब्रश से आप साफ कर सकते हैं। टर्मिनल साफ करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
बैटरी को साफ करने के बाद लगभग 30-40 मिनट के लिए धूप से ज़रूर रखें। जब आपको लगे कि बैटरी में किसी भी तरह की नमी नहीं है तो ही आप इसे बिजली के साथ जोड़ सकते हैं। इन्वर्टर बैटरी को जमीन पर न रखकर किसी लकड़ी, पत्थर या फिर टेबल पर ही रखें, क्योंकि नमी के संपर्क में आने से बैटरी खराब भी हो सकती है।
हमें ट्विटर पर फ़ॉलो करें…..👉 Unique 24 CG (@Unique24CG1) / Twitter
बैटरी की सफाई करने से पहले या पॉवर को ऑन करने से पहले पैरों में चप्पल और हाथों में ग्लव्स ज़रूर पहने। इसके अलावा इन्वर्टर बैटरी को दीवार से सटाकर न रखें। दीवाल से सटाकर रखने पर यह जमीन से अर्थ हो जाती है और इसकी परफॉर्मेंस में कमी आ जाती है |
तो यह थे वह तरीके जिनसे आप अपने इन्वर्टर की बैटरी को लम्बे समय तक सुरक्षित रख सकते हैं, अगर आपको यह खबर पसंद आई हो तो हमें कमेंट बॉक्स पर लिखना ना भूलें |
कला धर्म एवं संस्कृति सहित देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇