Site icon unique 24 news

बिल्डिंग के नीचे लगी भीषण आग, 5 गाड़ियां और 1 साइकिल जलकर खाक

बिल्डिंग के नीचे लगी भीषण आग, 5 गाड़ियां और 1 साइकिल जलकर खाक

दुर्ग। भिलाई के सेक्टर 2 के सड़क 16 की एक बिल्डिंग के नीचे आज सुबह तड़के भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. इस आगजनी में 5 गाड़ियां और 1 साइकिल जलकर खाक हो गई. आग की यह घटना सुबह 4 से 5 बजे के बीच हुई, जब पास के एक बीएसपी कर्मी ने ड्यूटी पर जाते समय नीचे जलती हुई गाड़ियों को देखा और तत्काल आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी.

यह भी पढ़ें…टोपीबाज गिरोह का पर्दाफाश, नकली पुलिस समेत 5 आरोपी गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला

आगजनी की सूचना मिलते ही लोगों ने फौरन बाहर आकर आग बुझाने की कोशिश की और फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया. बीएसपी की फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गाड़ियां और साइकिल पूरी तरह से जल चुकी थी. आग की लपटें पास के चार क्वार्टर तक पहुंच गई और नीचे लगे मीटर व बिजली के कनेक्शन वाले स्थान पर शॉर्ट सर्किट के कारण पूरा केबल जलकर राख हो गया.

लोगों का कहना है कि यह घटना किसी शरारती तत्व द्वारा आग लगाए जाने के कारण हुई हो सकती है. हालांकि, भट्टी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह घटना शॉर्ट सर्किट से हुई या फिर किसी ने जानबूझकर शरारत की है.

https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Video-2024-11-02-at-9.11.09-AM.mp4
https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Video-2024-11-02-at-9.02.06-AM.mp4

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version