Site icon unique 24 news

हमर व्यापारी हमर संगवारी कार्यक्रम 1 सितंबर से

रायपुर :- छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ के तत्वाधान में प्रदेश स्तरीय व्यापारियों का सम्मेलन हमर-व्यापारी-हमर-संगवारी 1 सितंबर को पंडित रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय सभागार में आयोजित की जाएगा। जहां पूरा प्रदेश भर के व्यापारी इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़िया लोगों को व्यापार के प्रति जागरूक करना एवं उनके व्यापार व्यवसाय को नया आयाम देना है।

यह भी पढ़ें…सीनियर सिटीजंस वेलफ़ेयर फोरम द्वारा पौधरोपण – unique 24 news (unique24cg.com)

विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों के द्वारा छत्तीसगढ़िया व्यापारियों को व्यापार के नए-नए तरीको और उनको होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए तरीके सिखाया जाता है। विगत कुछ वर्षों से यह कार्यक्रम आयोजित की जा रही है । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वाणिज्य व्यापार एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन , वित्त विभाग मंत्री ओपी चौधरी सहित अन्य अतिथिगण सम्मिलित होंगे।इस अवसर पर व्यापार को उच्च स्तर पर पहुंचाने वाले प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्र के व्यापारियों को सम्मानित किया जाएगा।

इस आयोजन का एक प्रमुख उद्देश्य यह भी है की व्यापारियों को एक दूसरे से मिलकर एक दूसरे के व्यापार को बढ़ाने में मदद करने हेतु एक प्लेटफार्म देना | प्रदेश अध्यक्ष शेखर वर्मा ने बताया कि प्रदेश पदाधिकारी गण इस कार्यक्रम की आयोजन संबंधी तैयारी में पूर्ण रूप से लग चुके हैं। जिसमें अभनपुर तहसील प्रभारी के रूप में ईश्वर पटेल को जवाबदारी दी गई है। ईश्वर पटेल ने बताया लगभग 20 व्यापारियों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है सीट लिमिटेड है इसलिए समय रहते व्यापारियों को इसमें भाग लेकर लाभ उठाने अपील किए हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….👇

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version